
डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा- जिले भर के नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 12 से 16 सितंबर तक हड़ताल पर चले गये है इसी को लेकर घरघोडा नगर पंचायत के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने भी सीएमओ घरघोड़ा को ज्ञापन देते हुये 5 विन्दुओ की मांग को पूरी करने के लिये पत्र सौपा, अपनी मांग में कर्मचारियों ने सम्मान राशि चार हजार रुपये देने , प्लेसमेंट ठेका बन्द करते हुये कर्मचारियों को निकाय में समायोजन करने , प्लेसमेंट कर्मचारियों को वेतन प्रति माह एक से पांच तारीख तक प्रदाय किया जावे , प्लेसमेंट कर्मचारियों के काटी जा रही पीएफ राशि को उनके खाते में जमा नही की जा रही है उसे जमा किया जावे , किसी भी प्लेसमेंट कर्मचारी को सेवा से पृथक ना किया जावे व 8 घण्टे से अधिक कार्य ना कराया जावे। प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी इन मांगों को लेकर नगरपंचायत घरघोड़ा के सामने धरने में बैठे हुये है कर्मचारियों के आंदोलन में जाने से निकाय की मूलभूत कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़ गये है