Advertisements
घरघोड़ा नया बस स्टैंड मेन रोड पर स्थित प्रेम बूट हाउस में आग लगी। मकान मालिक चित्रभान सिंह ठाकुर अपने प्रतिदिन की दिनचर्या अनुसार सुबह 5 बजे घूमने के लिए निकले तो देखा कि दुकान के बाहर ठेलानुमा शटर लगी हुई दुकान से धुँवा निकल रहा है आग लगने के अनुमान से उन्होंने सीधे दुकान मालिक प्रेम पटेल जो गुमड़ा में रहता है को फोन कर दुकान जलने की सूचना दी जिस पर दुकान मलिक ने घरघोड़ा में रहने वाले अपनी रिस्तेदार बाबूलाल पटेल को फोन कर के दुकान के पास भेज दिया । दुकान के पास पहुंचने के बाद रिस्तेदार ने 112 को फोन पर दुकान में आग लगने की सूचना दी गई है, मकान मालिक के घर से पानी लाकर आग को बुझा ली गई है लगभग 5 हजार रुपये के माल जलने के अनुमान लगाया जा रहा है आग लगने का कारण अज्ञात है ।
Advertisements