deak khabar khuleaam pradeep mahant
शासकीय प्राथमिक शाला-साल्हेपाली में आज दिनाँक-01/09/2023 को विद्यार्थियों व शिक्षकों ने शासन के आदेशानुसार साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े रहने व स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया गया इस दौरान प्लास्टिक का उपयोग अपने-अपने दैनिक जीवन मे कम से कम करने का निर्णय लिया गया संस्था के प्रधानपाठक-खेमसागर पैंकरा ने सामूहिक रूप से सभी विद्यार्थियों को संकल्प दुहराते हुए जन-जागरूकता सम्बंधी विचारों से अवगत कराते हुए स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया। ज्ञात हो कि- 01सितम्बर-2023 से 07सितंबर-2023 तक प्रदेश के समस्त विद्यालयों में साक्षरता सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विविध रूप से जन-जागरूकता कार्यक्रम किए जाने है संस्था के शिक्षक मुकेश पटेल के द्वारा पर्यावरण जागरूकता,अपने दैनिक जीवन मे प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने व प्लास्टिक से होने वाली पर्यावरण को नुकसान के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक बताया गया एवं विद्यार्थियों द्वारा लिए गए संकल्पों को अपने दैनिक-जीवन मे ईमानदारी पूर्वक शत-प्रतिशत अमल करने की बात कही।