ग्रामीणों से जान बचाने कलयुगी शिक्षक स्कूल के कमरे में छुपा… सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस टीम के साथ उच्च अधिकारी , उच्च अधिकारियों द्वारा आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही का आश्वासन के बाद ग्रामीण हुए हुए शांत
समझाइश के बाद कमरे में छुपे शिक्षक को सुरक्षित बाहर निकाल कर लिया अपनी कस्टडी में
आरोपी शिक्षक के विरुद्ध धारा 354 और पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध
सरिया :- जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नवनिर्मित तहसील सरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तोरा के मिडिल स्कूल का प्रधान पाठक के द्वारा 7 वर्षीय बच्ची के साथ ” छेड़छाड़ ” का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है! प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिक बच्ची ने अपने परिजनों को प्रधान पाठक के कुकृत्य के संबंध में बताए जाने के बाद परिजनों के द्वारा गांव में सभा भी बुलाई गई थी जिसमें आरोपी प्रधान पाठक गजेंद्र प्रसाद को भी बुलाया गया था बैठक में आक्रोशित परिजन एवं ग्राम वासियों के द्वारा पहले प्रधान पाठक की जमकर मौके पर ही पिटाई की गई जिससे प्रधान पाठक ने ग्रामीणों से अपनी जान बचाकर स्कूल के कमरे में अपने आप को कैद कर लिया ।
कमरे में छुपे शिक्षक का ग्रामीणों के द्वारा खिड़की से मोबाइल अंदर डालकर प्रधान पाठक का फोटो वीडियो लिया जा रहा था । ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना पाकर सरिया तत्काल पुलिस दलबल के साथ पहुंची और मौके और पुलिस आरोपी प्रधान पाठक को स्कूल के कमरे से बाहर निकाल कर अपने कस्टडी में लिए गया । जैसे ही गाड़ी पर आरोपी को बैठाया गया मौके पर उपस्थित आक्रोशित ग्रामीणों के आरोपी शिक्षक पर हमलावर होने की कोशिश करते रहे । स्थानीय पुलिस की समझाइश पर ग्रामीणों का आक्रोश शांत नही हो रहा था जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए सरिया पुलिस के द्वारा उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया था ग्रामीणों में तनाव को बढ़ते देख मौके पर रात में ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहुँचे और ग्रामीणों को समझाइश देते हुए आरोपी प्रधान पाठक के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया और ग्रामीणों के समक्ष ही स्कूल में छुपे प्रधान पाठक को तत्काल गिरफ्तार किया गया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पुलिस ने ग्रामीणों से आरोपी को सुरक्षित रात तकरीबन 12-1 के आसपास सरिया थाना लेकर आई तथा आरोपी के विरुद्ध धारा 354 एवं पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही जारी है!
नाबालिक बच्चे की घटना को लेकर ग्रामीणों में बहुत ज्यादा आक्रोश था हमने ग्रामीणों को आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन देकर शांत कराया तथा ग्रामीणों के समक्ष स्कूल में छुपे प्रधानाचार्य को तत्काल गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है तथा आगे की कार्यवाही जारी है
माहेश्वर नाग
एडिसनल एसपी / सारंगगढ़ बिलाईगढ़