![प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी जी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भ्रष्ट और निकम्मी सरकार बताया 1 IMG 20230526 160609](https://khabarkhuleaam.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG_20230526_160609-1024x576.jpg)
पत्थलगांव _ बागबाहर मंडल बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आए ओ पी चौधरी, भाजपा के जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता , पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह बेसरा, पूर्व विधायक शिव शंकर साय पैकरा, पत्थलगांव विधानसभा के प्रभारी भाबरा जी, डॉक्टर भगत जी ,श्रीमती पटनायक मैडम जी ,की उपस्थिति में बागबहार मंडल की बैठक हुई जिसमें जसपुर जिला के भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता जी ने लोगों को आगामी चुनाव के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी बूथ लेवल तक काम करेंगे तो पार्टी मजबूत होगी और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया!ओपी चौधरी जी ने भूपेश बघेल और पत्थलगांव विधानसभा के कांग्रेसी विधायक राम पुकार सिंह को घेरते हुए उन्होंने कहा की इतने साल चुनाव जीतने के बाद भी पत्थलगांव विधानसभा में रामपुकार सिंह जी ने क्या किया भूपेश बघेल शराब घोटाले पी एस सी घोटाले , ईडी छापा मार करवाही और कई अन्य घोटालों के बारे में लोगों को बताया बताएं कि किस प्रकार से भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के लोगों को ठग रहे हैं यह झूठा लबर्रा सरकार उखाड़ फेकना है आगे उन्होंने कहा की आपको विश्वास ना हो तो रामपुकार जी से पूछ लीजिए उन्होंने जसपुर विधानसभा में क्या किया है ना लोगों को रोजगार दिया ना कोई भवन ना रोड ना सड़क ना किसी का सहयोग बस देख लो सोच लो में रह गए ओपी चौधरी का कहना है ऐसी भ्रष्ट और जनता का पैसा खाने वाली सरकार को अब बदल देंगे ऐसी सरकार जो अंदर ही अंदर छत्तीसगढ़ को खोखला करती जा रही हो ऐसी सरकार हमें नहीं चाहिए आगामी 2023 चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता दिखा देगी दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी !उर्मिला पटेल , भुनेश्वरी बेहरा , शीला गुप्ता, आनंद शर्मा , बागबहार मंडल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री , प्रभारी, और बूथ प्रभारी ,युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष शर्मा जी ,मनीष अग्रवाल, अनुप गुप्ता उपास्थित थे !
![प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी जी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भ्रष्ट और निकम्मी सरकार बताया 2 IMG 20230526 160716](https://khabarkhuleaam.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG_20230526_160716-1024x576.jpg)