पोरडा के दबंग उप सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाना पहुँचे शिक्षक – लगाए गंभीर आरोप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG20230815144352

घरघोडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोरडा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शा. पूर्व माध्यमिक विद्यालय पोरठा वि.ख. घरघोड़ा जिला रायगढ़ छ.ग. में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन शासकीय आदेश अनुसार ध्वजारोहण पश्चात प्रातःकाल प्रभात फेरी बच्चों द्वारा शिक्षक स्टाफ सहित ग्राम पोरडा में निकाली गई। बच्चों की रैली जब ग्राम पंचायत भवन के पास से गुजर रही थी तब ग्राम के उपसरपंच समीर गिरि गोस्वामी पिता लक्ष्मी गिरि गोस्वामी द्वारा उक्त ध्वजारोहण के कार्यक्रम व प्रभात फेरी के बीच में आकर मेरे बिना कैसे झंडा फहराए कह कर कार्यक्रम को बाधित करते हुए गली गलौज करते हुए बोला कि देखो अब इन शिक्षको को सबके सामने कैसे जलिल करता हूँ। और अपना उप सरपंच पद का रौब दिखाते हुए सभी शिक्षकों को सस्पेंड कराने की धमकी देते हुए महिला शिक्षिकाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। एक शिक्षक का मोबाईल छिन लिया उसके पश्चात उक्त शिक्षक का हाथ पकड़ कर पंचायत भवन में ले जाकर धमकाने लगा l

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
Screenshot 2023 08 15 14 39 59 36 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914

*******************************************

Screenshot 2023 08 15 14 40 06 83 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914

शिक्षकों को अपमानित करते देख बच्चों में अफरा तफरी मच गई। बच्चे रोने लगे प्रभात फेरी को आगे बढ़ने से रोका गया बच्चे एवं स्टाफ मायूस होकर विद्यालय वापस लौट गये। इस प्रकार स्वतंत्रता दिवस जैसे सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व को बाधित किया गया है। उसके द्वारा कहा गया कि मेरा मान सम्मान नही करेगें तो सभी शिक्षकों को बरबाद कर दूंगा कह कर धमकाता रहा फिलहाल पीड़ित शिक्षकों के साथ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ घरघोडा द्वारा घरघोडा थाना में इसकी लिखित शिकायत की गई है ।

gif 1692079460903 3

बहरहाल पूरे मामले में देखना है शिक्षकों की पोरडा के दबंग उप सरपंच के खिलाफ की गई शिकायत पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है ।

वर्जन

क्या कहते है – मोहन चौहान प्रभारी प्रधान पाठक

IMG 20230815 182246

उप सरपंच समीर गोस्वामी ने महिला शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया है थाना में शिकायत दी गई है महिला शिक्षक डरी हुई है कार्यवाही नही होने पर तृतीय वर्गीय कमर्चारी संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा ।

IMG 20230815 182235
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment