पेड़ से गिरने पर एक नाबालिक की मौत दोस्तो ने डर से फेका नदी में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20230808 WA0020

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21

जशपुर –जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में पेड़ पर चढ़े चार दोस्तों में एक दोस्त के पेड़ से गिरकर मौत हो जाने पर अन्य तीन दोस्तों ने घरवालों के डर के कारण मृतक बालक को नजदीक बह रही श्री नदी में बहा दिया। मामले का खुलासा होने पर पुलिस, परिजन और ग्रामीण नदी में मृत बालक के शव के खोजबीन में लगे है। वहीं मृतक के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के गड़ाकटा गांव का है जहां के 4 दोस्त शाम को जंगल गए और साल के पेड़ से तुमेंल का रस निकालने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान ऊपर चढ़े चार दोस्तों में एक आकाश तिर्की उम्र 15 वर्ष लगभग 150 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक आकाश 8 वीं का छात्र था। उधर आकाश के घर नहीं लौटने से घरवाले परेशान हो गए और थाने पहुंचकर बालक के गुम हो जाने की सूचना दी। हालांकि पुलिस की तफ्तीश में ही मृतक बालक आकाश के दोस्तों ने इस बात का खुलासा किया । कुनकुरी थाना प्रभारी एल. आर. चौहान ने पूरी घटना से पर्दा हटाते हुए बताया कि शव अभी नहीं मिला गोताखोरों की टीम बुलाई गई है। घटनास्थल देखने के बाद यह हत्या का मामला नहीं लगता है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment