पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपाई को कासाबेल मण्डल में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

जशपुर – पूर्व प्रधानमंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता स्व•अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाजपा कासाबेल मण्डल के कार्यकताओं ने अटल चौक में श्रद्धांजलि अर्पित किया कासाबेल के मण्डल अध्यक्ष गणेश जैन ने अटल बिहारी को याद करते हुए कहा कि स्व.अटल बिहारी बाजपेयी युग पुरूष थे वे भारत के आम जनों के लिए बहुत काम किये है।जिन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों की भलाई के लिए अलग राज्य की स्थापना को सच कर दिखाया गाँव से लेकर शहर का हर आम जन अटल बिहारी के ब्यक्तित्व से प्रभावित रहा है। अटल बिहारी ने हर ब्यक्ति को विकास की धारा से जोड़ने के लिए अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किये अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमन्त्री पद पर पहुँचने वाले मध्यप्रदेश के प्रथम व्यक्ति थे वे तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने।स्व अटल बिहारी के पुण्य र्तिथि कार्यक्रम में कासाबेल मंडल भाजपा ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सुभाष अग्रवाल ,पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह बेसरा,वरिष्ठ नेता धरमपाल अग्रवाल जी, सुधाम गोयल , श्रीमती लक्ष्मी यादव , अन्सू जैन, युवा मोर्चा मण्डल मंत्री अरविंद स्वर्णकार ,प्रकास यादव और भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment