पूरा तंत्र भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव गोपाल सिंह के भ्रष्टाचार के दाग को मिटाने में लगा , आखरी माजरा क्या ?? किसका किसका कितना क्या स्वार्थ ??

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221020 190952

शिकायत पर क्या कहते है पंचायत के पंच

क्या सिर्फ वोट बैंक के लिए भ्रस्टाचार में लिप्त सचिव गोपाल की पदस्थापना में क्षेत्रीय विधायक व एक नेता के शामिल होने की बातों से बाजार गर्म बना ??

रायगढ़:- समाचार पत्रों की सुर्खियां बनी घरघोडा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुडुमकेला जहाँ 3 बार की भाजपा समर्थित आदिवासी बुजुर्ग महिला सरपंच घुराई बाई मांझी जिसको हराने के सपना बुनते हुए 15 वर्ष हो गया है इस महिला जनप्रतिनिधि को परेशान करने के उद्देश्य से क्षेत्र के एक कांग्रेस नेता अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को पाने के लिए सचिव का ट्रांसफर किया जाना बताया जा रहा है ।

कुडुमकेला के पंच बालमुकुंद व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष के खिलाफ थाना में हुई लिखित शिकायत

IMG 20221019 WA0053

18 अक्टूबर को कुडुमकेला पंचायत के कुछ पंचों के हस्ताक्षर से सरपंच व पूर्व सचिव के खिलाफ हल्लाबोल करने व सचिव के द्वारा प्रभार नही देने के लिए लिखित ज्ञापन सौंपा गया है मामले में एक नया मोड़ देखने को मिला है जिसमे पंचों के द्वारा उन्हें कुडुमकेला के बालमुकुंद पिता सहनी राम के द्वारा 16/10/22 को रात 8 बजे पंचों के घर जाकर गुमराह में रख कर हस्ताक्षर कराने व कार्यवाही के लिए थाना घरघोडा को लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है । शिकायत पत्र में पूर्व में ग्राम पंचायत के मुंशी चंद्रशेखर श्रीवास व संजय अग्रवाल द्वारा मारपीट करने व ग्राम पंचायत के कार्य मे व्यवधान उत्पन्न करने के लिए कार्यवाही की मांग की गई है ।

IMG 20221020 WA0028

आपको बता दे के घरघोडा के नेता ने उक्त भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव गोपाल सिंह को कुडुमकेला पदस्थ कराने में क्षेत्रीय विधायक की भूमिका होने की बात एक कांग्रेस नेता द्वारा कही जा रही है! 

19 अक्टूबर को जिले के कुछ सम्मानित समाचार पत्रों में कुडुमकेला पंचायत के कुछ पंचों के द्वारा सरपंच पूर्व सचिव के खिलाफ शिकायत करने की खबरें प्रकाशित किया गया है । मामले को लेकर लोगो के भ्रम को दूर करने हमारी टीम मौके पर जाकर पंचों से मिले आइए जानते हैं क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि…..

Screenshot 2022 10 20 19 04 56 28 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817



मुझे स्कूल में चावल वितरण करने के लिए बोलकर हस्ताक्षर कराया गया है केशव पटेल को ग्राम पंचायत में सचिव पद पर रखना चाहते है- 

हिरोन्दी लाल 

पंच वार्ड – 5 कुडुमकेला

Screenshot 2022 10 20 19 05 16 05 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

मुकंद राणा मेरे घर आया और बोला कि ग्राम पंचायत ने काम निकालना है बोलकर हस्ताक्षर कराया गया है-

नंदलाल मांझी –

पंच वार्ड 5 कुडुमकेला


Screenshot 2022 10 20 19 05 36 20 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

मुकुंद राणा मेरे घर आया और बोला कि मेरे द्वारा पंचायत में काम कराया गया है जिसका भुगतान कराना है बोलकर हस्ताक्षर कराया गया है- 

श्रीमती ललिता राठिया

पंच वार्ड 18 कुडुमकेला

मुकुंद राणा घर आया और बोला कि इस कागज़ में दस्तखत कर दीजिए बोलकर कराया गया हमारे द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच सचिव केशव पटेल के खिलाफ कोई शिकायत नही किया गया है । केशव पटेल को सचिव पद पर चाहते है- 

श्रीमती सुहानो बाई

पंच वार्ड – 16 कुडुमकेला



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment