पूँजीपथरा थाना को मिली बडी कामयाबी …. हत्या के आरोप में 4 युवक गिरफ्तार भेजे गये रिमांड पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220618 WA0033

चोरी के संदेह में युवक की पिटाई , ईलाज दौरान युवक की मौत


दिनांक 15 -16.06.22 की दरमियानी रात्रि थाना पूंजीपथरा क्षेत्र अंतर्गत स्थापित ओम साईं क्रशर प्लांट के रीसायकल एरिया में रात के समय संदिग्ध देखे गये युवक दिलाप राठिया पिता स्वर्गीय संतोष राठिया उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम तुमीडीह के साथ पास ही प्लांट के लेबर कालोनी में रहने वाले जगतराम नाग, जय किशन भगत, पंचराम उरांव, शिवम त्यागी कालोनी में चोरी करने की शंका को लेकर मारपीट किए । आहत दिलीप राठिया को डॉयल 112 के द्वारा तमनार अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां दिनांक 16.06.2022 के सुबह दिलीप रठिया की मौत हो गई । मामले की सूचना थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह को मिलने पर तत्काल CHC तमनार पहुंचे । घटना के संबंध में मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही पश्चात मृतक के वारिसानों, गवाहों से पूछताछ कर कथन लिये व शव का पोस्टमार्टम कराये, दूसरे दिन पीएम रिपोर्ट प्राप्त कर गवाहों के कथन पर दिलीप राठिया (मृतक) से मारपीट करने वालों पर दिनांक 17.06.2022 के रात्रि हत्या का अपराध पंजीब्द्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दिये जिनके दिशा निर्देशन, मार्गदर्शन पर टीम बनाकर आरोपियों के ठिकानों पर रात्रि दबिश देकर चारों आरोपियों को हिरासत में लिया गया । आरोपियों द्वारा घटना समय दिलीप राठिया के पास से एक टच स्क्रीन मोबाइल मिलना बताये जो लेबर कालोनी के एक व्यक्ति का था, घटना समय चारों हाथ मुक्का, डंडे से दिलीप राठिया को मारपीट करना बताये, आरोपियों के मेमोरंडम पर डंडे की जप्त की गई है । आरोपियों को आज हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर घरघोड़ा न्यायालय ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में टीआई कृष्णकांत सिंह के हमराह सहायक उप निरीक्षक सिमसोन मिंज, आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक अमित तिर्की, आरक्षक बालचंद राव, धर्मेंद्र सिंह, भगवती रत्नाकर, खेमलाल चौहान, विद्या सिदार की अहम भूमिका रही है ।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment