घरघोड़ा – कोरोनाकाल के दो साल के बाद धुलंडी के दिन जिले भर में होली मनाई गई थी। इस दिन पुलिस सुरक्षा में तैनात थी। होली के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस की होली में पुलिस अधिकारियों, महिला जवानों ने डीजे व कलाकारों की धुन पर जमकर ठुमके लगाए।
दो दिन के होली के त्योहार पर पुलिस के जवान से लेकर अधिकारी तक कोई अप्रिय घटना को रोकने के साथ-साथ सुरक्षा में लगे रहते हैं। इसके चलते सदियों से पुलिस धुलंडी के दूसरे दिन पुलिस लाइन में अपने परिवार के साथ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ होली गुलाल व रंग से खेलते है। धुलंडी के दूसरे दिन शनिवार को पुलिसकर्मी व उनका परिवार होली मनाया गया । यह दस्तूर हो चुका है पुलिस कर्मी धुलंडी के दूसरे दिन होली मनाते है ।
घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा का कहना है कि होली व अन्य त्योहार पर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी करते है। होली के दिन भी की थी। इसके चलते आज पुलिस कर्मी होली खेलते है। सभी को होली की शुभकामनाएं दी।
सभी पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंग में सराबोर कर दिया , ख़ुशनमा माहौल के बीच एक दूसरे को गले लग कर बधाई दी गई और डीजे की धुन पर थिरकने लगे । पुलिस कर्मी हरे रंग और पानी से एक दूसरे को सराबोर करने में लगे हुए हैं , पुलिसकर्मी रंगों की होली का जश्न मना रहे हैं, तो पुलिस लाईन में पुलिस के साथ जनप्रतिनिधि ,पत्रकारों के द्वारा कपड़े फाड़ होली खेली गई।
थाना प्रभारी पूँजीपथरा कृष्णकांत ने भी क्षेत्रवासियों को रंगोत्सव की बधाई दी
कार्यक्रम में एसडीओपी दीपक मिश्रा , थाना प्रभारी पूँजीपथरा कृष्णकांत सिंह , थाना प्रभारी घरघोड़ा अमित सिंह , नप उपाध्यक्ष उस्मान बेग , पत्रकारगण बसंत रात्रे , पुलिस स्टाप की उपस्थिति में सादगीपूर्ण होली मनाई गई ।