घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमघाट में 10 अप्रेल 22 को पीड़िता की शिकायत पर थाना में 365 , 342 , 376 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था । पीड़िता ने आरोपी पर आरोप लगाया था कि पीड़िता रास्ते से घर की तरफ जा रही थी उसी समय सत्यानंद ने रास्ते मे रोककर जबरदस्ती खींचकर उठाकर घर में ले गया और घर मे बंद करके जबरदस्ती संभोग किया । घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था , महिला की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी अमित सिंह के दिशानिर्देश पर आरोपी को पकड़ने के लिए मुखबिर लगाया गया था । मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ने पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना कबूल किया , पुलिस द्वारा आरोपी सत्यानंद निवासी कोसमघाट को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । कार्यवाही में मुख्य रूप से निरीक्षक अमित सिंह , एएसआई विल्फ्रेड मसीह , आर. नरेंद्र पैंकरा शामिल रहे ।