पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, कार्यवाही में 15 बाइक किया जप्त ..!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AVvXsEgGDD05vdePPI9ML8dUWJX8vH29kVj HkPjYUZ5rsx8p66nVhHIhoH4e6HXHTgYbRKI RTGAt DIb44F8aSzXPksIDByuEqEgw3K8Ci5yZrQ5zd732eiikhAhyGE1ipKr29EGnAA6vL9lkW9UD6LWjD4Dym5sB ZvuT4rWC xs5RFgxfdT9mEqJzoWMLA=w400 h245


बज्रदास महंत लैलूंगा की रिपोर्ट

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश व एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में आज लैलूंगा पुलिस ने थाना प्रभारी रूपेंद्रनारायण साय के नेतृत्व में मोटरसाइकिल वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 15 मोटरसाइकिल पकड़े गए जिन्हें जप्त कर चलानी कार्यवाही किया गया है। इन वाहनों के चालक न तो हेलमेट पहने थे और ना ही ड्राइविंग लाइसेंस व गाड़ी के कागजात साथ में थी। इससे इन वाहनों को थाने में जब्त कर लिया गया। बताते दे कि आये दिन मोटरसाइकिल से दुर्घटना की संख्या बढ़ रही और दुर्घटनाग्रस्त कर फरार हो रहे है जिसके मद्देनजर यह चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें  नाबालिक लड़को के द्वारा तीन सवारी व बिना कागज अत्यधिक स्पीड में चलाने वालो पर कार्यवाही की गई है।इन वाहनों के मालिक को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हर्जाना देकर गाड़ी को कोर्ट से छुड़ाना होगा। उन्होंने लोगों से कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं, इसे कानून की रक्षा के साथ-साथ अपनी भी सुरक्षा कवच है। इस चेकिंग अभियान से नाबालिको सहित बिना हेलमेट व लाइसेंस नही पकड़ने वालों पर भय बना है इस कार्यवाही को लेकर लोग सरहाना भी कर रहे है कार्य वाही के दौरान थाना प्रभारी सहित उपनिरीक्षक बीएस पैंकरा,प्रधान आरक्षक अनिल साहू,आरक्षक पुष्पेंद्र मराठा,माया राठिया, राजू तिग्गा,अमरदीप एक्का,रोहित मिंज प्रमोद मिंज मौजूद रहे।

AVvXsEjYcjN4e JqQ8rxbH5y jONagbXByvcWInXtggApU0q0dRZOhi kR8fO3b FYlJEOq3OPl0R0Z ijG1HAfKHpQH3ITz000XwT2IytOHe urIdUVizwDNkKBwvBLL8b50NTwIS Q Bm32SqORSij7em4GvTWBnw9bW4l6kKwsXAlkfsdCIS74vrU7QLrcw=w400 h244



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment