डेस्क – खबर खुलेआम
कुडुमकेला की घटना , घरघोड़ा पुलिस जॉच में जुटी
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कुडुमकेला के रमेश कुमार कुलहड़िया जो ट्रांसपोटिंग का काम करता है ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 09 जून 2023 को खाना खाकर सो रहा था कि रात्रि करीबन 11-12.00 बजे सोनू मेहर फोन किया और बोला की घर से बाहर निकल कुछ जरूरी बात करना है। तो मैं एवं मेरी पत्नि घर से बाहर निकले तो घर के बाहर सोनू मेहर, पवन मेहर, मीनू साव, भुपेन्द्र साव, आर्यन साव, चितरंजन साव थे। सोनू मेहर अकेले में बात करना है स्कूल मैदान में चलो कहने पर मेरी पत्नि द्वारा रात में बाहर जाने से मना की तो उसे गाली गलौज करते मीनू, सोनू, पवन वगैरह के द्वारा धक्का मुक्का किये और मुझे पकड कर स्कूल मैदान ले गये। वहां पहले से उनके साथी लाठी, डंडा, रॉड लेकर खडे थे। पुरानी रंजिश को लेकर सोनू मेहर, पवन मेहर, मीनू साव, भुपेन्द्र साव, आर्यन साव, चितरंजन साव एवं अन्य उनके साथियों के द्वारा गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्का लात राड, डंडा से मारपीट किये। मारपीट करने से सिर, पीट, दोनो हाथ, दोनो पैर बदन में चोट लगा है। उक्त सभी के द्वारा मारपीट कर वहां से भाग गये। मैं अपने घर आया और फोन से पवन बंजारा, पप्पू जायसवाल को सूचना दिया तब मुझे साथ में लेकर थाना आये है, रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये। मैं अपना रिपोर्ट पढकर देखा जैसा बताया हूं, वैसा लिखा गया है, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी सोनू मेहर पवन मेहर मीनू मेहर भूपेंद साव आर्यन साव चितरंजन साव अन्य के खिलाफ धारा 147 148 294 506 323 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है