डेस्क खबर खुलेआम
छुट्टी के दिन जेसीबी लगाकर कर दी गई तालाब पार में खुदाई पक्का निर्माण कार्य करने की तैयारी
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पुरातात्विक ग्राम धनपुर में दुर्गा मंदिर के सामने दबंगों द्वारा लगातार एक के बाद एक बेजो कब्जा किया जा रहा है। अभी वर्तमान में दुर्गा मंदिर के सामने जेसीबी चलाकर तालाब पार की अवैध ढंग से खुदाई करके तालाब पार में पक्के दुकान बनाने की तैयारी चल रही है।
जब से पुरातात्विक एवं पौराणिक ग्राम धनपुर में शासन द्वारा गठित ट्रस्ट श्री आदि शक्ति मां दुर्गा देवी मंदिर धनपुर द्वारा मंदिर क्षेत्र का विकास कराया जा रहा है उससे जिले सहित छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की धनपुर में आवाजाही बढ़ी है इसके बाद से गांव के दबंगो की निगाह मंदिर क्षेत्र में स्थित सरकारी जमीनों पर गड़ी हुई है तथा एक के बाद एक श्री दुर्गा मंदिर के सामने तालाब के पार में लगातार बेजा कब्जा हो रहा है जिसके कारण वहां अशांति का वातावरण बनने की उम्मीद है। श्री दुर्गा मंदिर के सामने तालाब के पार में बीते दो दिनों से अवैध पाक का निर्माण किए जाने की तैयारी कर रही है तथा जेसीबी चला कर खुदाई की गई है जिस पर कालम खड़ा करने के लिए काम किया जा रहा है तथा वहां पर भारी मात्रा में ईट एवं रेत डंप किया गया है। एक ओर शासन प्रशासन धनपुर को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए वहां पर तमाम तरह की योजनाएं बना रहा है तथा विकास कार्य कर रहा है वहीं दूसरी ओर वहां पर मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से भेजो कब्जा किया जा रहा है।
जहां बेजो कब्जा की जगह के लिए सौंदर्यीकरण के लिए राशि है स्वीकृत
उल्लेखनीय है कि पौराणिक ग्राम धनपुर को पर्यटन के नक्शे में लाने के लिए जिला प्रशासन अनेक तरह की योजनाएं बनाकर धनपुर का विकास कर रहा है जिसके तहत वहां मंदिर के सामने पुरातात्विक संरक्षण भवन बनाया गया है इसके अलावा जिस तालाब के पार पर लगातार बेजा कब्जा हो रहा है वहां शान द्वारा तालाब के सौंदर्य करण के लिए 50 लख रुपए स्वीकृत किया गया था जिसमें तालाब पार का सौंदर्यीकरण किया जाना शेष है। जहां पर लगातार बेजा कब्जा हो रहा है वहां मंदिर के सामने अन्य मंदिरों के समूह है तथा वहीं पर मेला भरता है इस तरह से अवैध कब्जा हो जाने से वहां पर पहले ही अव्यवस्था होने के कारण दुर्घटनाएं होती रही है परंतु इसके बावजूद भी लोग निजी स्वार्थवश सरकारी जमीन पर सड़क के किनारे तालाब के पार पर लगातार अवैध कब्जा करते जा रहे हैं जिसे रोका जाना अत्यंत जरूरी है