अप्रैल के महीने के सुरुवात होंते ही गर्मी अपने पूरे शबाब पर है दिन ब दिन गर्मी अपने चरम पर होती जा रही है आम जनमानस को पानी के लिए लोगो को तरसना पड़ रहा है । शासन की अनेक योजनाएं बनाई गई है कलेक्टर नल जल योजना के लिए नालों तक पहुँच फाहे है उसके बावजूद घरघोडा नगर पंचायत में गर्मी में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है वही नगर के लोगो की समस्या के लिए जनप्रतिनिधियों के चयन किया था जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो , आज नगरवासी को पानी जैसे विकराल समस्या से जूझ रहे है पार्षद और अधिकारी अपनी अपनी राजनीति में मसगुल है । घरघोडा नगर पंचायत के वार्ड क्र 3 4 12 14 के लोगो ने पार्षदों से संपर्क नही होने की स्थिति में नगर पंचायत अधिकारी संपर्क किया परंतु अधिकारी से अपेक्षित परिणाम न मिलने की दशा में वार्ड के लोगो न फोन कर हमसे संपर्क किया और समाचार के माध्यम से सहयोग करने की अपील की है ।वार्ड के सैकड़ों परिवार पानी के लिए तरस रहे हैं। वार्ड का नलकूप खराब होने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था से मिलने वाला पानी भी बंद हो गया है। नगर पंचायत अधिकारी से शिकायत कर थक चुके नागरिक पानी की व्यवस्था के लिए परेशान हैं। जिनके घरों में मोटर लगा है उनका तो काम चल जा रहा है लेकिन नलजल के भरोसे रहने वाले पानी खरीद कर पी रहे हैं।
वार्ड में पानी की समस्या है मुझे पानी की समस्या के बारे में जानकारी नही मिली है – सुमित मेहता नगर पालिका अधिकारी
पानी की बहुत ज्यादा किल्लत है 10 दिनों से पीने की लिए पानी भी नसीब नही हो रहा हैं पार्षद से संपर्क किया जा रहा है लेकिन पार्षद गायब है अधिकारी जवाब नही दे रहे है – बृजलाल बर्मन वार्ड – 4 निवासी
इतने गर्मी में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है वार्डो में नालों की टोटियां सुख गई है लोग पीने का पानी खरीदने के लोग मजबूर है ऐसे समय मे वार्डवासियों की समस्याओं के लिए पार्षदों के नही रहने से आक्रोश है वही नगर पंचायत अधिकारी के गैरजिम्मेदाराना रवैये को लेकर वार्डवासी जिम्मेदार अधिकारियों से मामले को संज्ञान में लेते हए कार्यवाही की मांग कर रहे है ।