पिकअप में गौ तस्करी करते गाय के साथ आरोपी गिरफ्तार , घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220607 164839

घरघोड़ा थाना प्रभारी प्रवीण मिंज के आने के बाद अवैध रूप से शराब बेचने और सार्वजनिक रूप से शराब पीने वाले वालो पर कार्यवाही के साथ संगीन मामलों में लंबे समय से फरार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है । वही छोटे से छोटे अपराधों पर लगाम लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है 

6 जून 22 को पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि कोई पिकप गाड़ी में अवैध रूप से गाय की तस्करी कर रहा है मुखबिर की सूचना अनुसार घरघोड़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व में तमनार रोड में झारियपाली के पास घेराबंदी कर बिना नंबर सफेद पिकप में 6 नग गाय लोड को पकड़ा जो गाय को अवैध रूप हांडीपानी बेचना ले जा था बिना कागजात के 6 नग गाय कीमत 20 हजार के साथ पिकप को जब्तकर आरोपी दीपक टंडन पिता गुलाबचंद निवासी डभरा थाना धुरकोट गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है 

कार्यवाही में मुख्य रूप से थाना प्रभारी प्रवीण मिंज एसआई एडमोंड खेस प्रा आर अवध राम विश्वकर्मा  आर नंदू पैंकरा आर उधो पटेल आर खगेश्वर नेताम आर सुरेन्द भगत शामिल रहे



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment