पहाड़ो में चढ़ाकर बाबा बरझरिया में जलाभिषेक कर भाजपा विधायक प्रत्याशी हरिश्चन्द्र राठिया ने लिया आशीर्वाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230828 WA0053

डेस्क खबर खुलेआम

घरघोड़ा 28.8.2023 सावन का आखिरी सोमवार महीने तक बोल बम समिति के द्वारा कांवड़ियों की सेवा होती रही है. आज 28 अगस्त आखिरी सोमवार है. रायकेरा के बरझरिया बोलधाम में हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी थी जहाँ भाजपा के प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया ने जलाभिषेक यात्रा में शामिल होकर बरझरिया भोलेनाथ बाबा धाम पूजा अर्चना जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया । उन्होंने 5 किलोमीटर पदयात्रा कर बरझरिया रायकेरा में बाबा भोलेनाथ का पूजा अर्चना कर हजारो श्रद्धालु शिवभक्तजनों का आशीर्वाद लिया।

IMG 20230828 WA0066

सोमवारी व शिवरात्रि के अवसर पर घरघोड़ा क्षेत्र के बरझरिया धाम रायकेरा सहित विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही भक्त स्नान ध्यान कर पूजन कार्यक्रम में लग गए। भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ पर गंगाजल दूध आदि से विधिवत मंत्रों के साथ जलाभिषेक किया गया। साथ ही भांग धतूर फल फूल चंदन धूप दीप इत्यादि व्यंजनों के साथ पूजा अर्चन किया गया। जो यह काफी आकर्षक रहा। पूजा के प्रति श्रद्धालु भक्तों में काफी उत्साह देखा गया।

IMG 20230828 WA0070

dekhe video

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment