रिषभ तिवारी धरमजयगढ़ की रिपोर्ट
रायगढ़/धरमजयगढ़ । पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक नाबालिग बालिका द्वारा गांव के ही एक युवक पर शादी का प्रलोभन देकर पत्नी की तरह साथ रखने और अब मारपीट कर घर से भगा देने की रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। वहीं मामले की रिपोर्ट पर चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उप निरीक्षक जेम्स कुजूर द्वारा आरोपित युवक पर पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को तत्काल हिरासत में लिया गया है।
घटना के संबंध में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पढाई छोड़कर अपने माता पिता के साथ रह रही थी। गांव का एक युवक करीब डेढ साल पहले शादी कर पत्नी बनाकर रखूंगा बोलता था जिसे अभी उम्र नहीं हुआ है कहकर मना करती थी फिर भी वह शादी करूंगा कहकर बार-बार आश्वासन देता था। इसी बीच पीड़िता को आरोपी घर से बाहर बुलाकर अपने साथ ले गया और मना करने के बावजूद शारीरिक संबंध बनाया। वहीं बाद में पीड़िता को बहला फुसलाकर अपने साथ दूसरी जगह ले गया, जहां किराया का मकान लेकर एक माह तक रखा। पीड़िता के अनुसार आरोपी छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करता था और एक दिन नहीं रखूंगा कहकर उसे किराये के मकान से भगा दिया। तब पीड़िता ने अपने घर आकर अपने माता पिता को यह बात बताई। वहीं मामले की शिकायत पर आरोपी युवक के विरूद्ध थाना धरमजयगढ़ (चौकी रैरूमाखुर्द) में अप.क्र. 73/2022 धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है ।