नगर पंचायत लैलूंगा में लंबे अरसे से पदस्थ रहे प्रभारी नगरपालिका अधिकारी सी पी श्रीवास्तव की मुश्किलें कम नही हो रही है । एक के बाद एक किये घोटाले उजागर हो रहे है । ताजा मामला परिषद की सामान्य सभा की बैठक पंजी में की गयी छेड़छाड़ का है। सभा के बाद पार्षदों ने बैठक बैठक पंजी की कॉपी इस आशंका से ली थी कि बैठक पंजी में छेड़छाड़ की जाती है। जिसका अंदेशा था वही हुआ और बैठक पंजी में कार्यवाही विवरण के बाद छेड़छाड़ किया गया। जिसकी शिकायत पार्षदो ने वर्तमान पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी से की। जिसे दिनांक 13.04.23 को परिषद की सामान्य सभा की बैठक के एजेंडे क्रमांक 09 में भी शामिल किया गया। परिषद बैठक दिनांक 10.10.2022 की बैठक पंजी में हुई छेड़छाड़ की जांच समिति बनायी गयी है जिसमे नगर पंचायत लैलूंगा में पदस्थ इंजीनियर लेखापाल सहित तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है। नगर पंचायत लैलूंगा में पदस्थ रहे प्रभारी सीएमओ सीपी श्रीवास्तव का कार्यकाल विवादों से घिरा रहा है। पार्षद निधि गबन, बेशकीमती राजस्व भूमि को लीज पर देना, शिक्षाकर्मी भर्ती घोटाला, बस स्टैंड की दुकानों का नियम विरुद्ध आबंटन, आश्रय उन्मूलन योजना में भ्रष्टाचार, स्वयं के हस्ताक्षर से लाखों की राशि का आहरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहीयो से कमीशन की मांग, विभिन्न वार्डो में लगे ट्यूबलर पोल लाइट की शासकीय राशि का घोटाला चर्चा में रहे हैं। अब परिषद की बैठक में छेड़छाड़ किये जाने से पार्षदों में आक्रोश है और अपने पंचायती राज अधिनियम द्वारा प्रदत्त अधिकारो का हनन मान रहे हैं। सभा की बैठक पंजी में बैठक के बाद कार्यवाही जोड़ी गयी है । जिसका प्रमाण सभा समाप्ति के बाद ली गयी कार्यवाही पंजी और उसके बाद जोड़े गए प्रस्ताव से होता है। थाना के सामने पुराने अस्पताल के एक्सरे रूम को तोड़कर नवनिर्मित दुकान व सिचाई विभाग के बगल में धनवन्तरी दुकान के आबंटन को लेकर सामान्य सभा मे कोई चर्चा नही किया गया और न ही कोई प्रस्ताव पारित किया गया। दुकान आबंटित हो जाने पर पार्षदों ने जानकारी ली तो पता चला कि दुकान का आबंटन सबंधी प्रस्ताव सामान्य सभा की बैठक दिनाक 10.10.2022 में किया गया है। उक्त बैठक की बैठक दिनाक को ली गयी कार्यवाही नकल में देखने पर दुकानों के आबंटन का प्रस्ताव ही नही था। पुनः बैठक पंजी का अवलोकन करने पर रिक्त स्थान पर छेड़छाड़ करते हुए बाद में प्रस्ताव जोड़ा जाना पाया गया। जिसकी शिकायत व प्राथमिकी दर्ज करने की मांग पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा आगामी बैठक के एजेंडे में उक्त मामले को शामिल किया और बैठक में चर्चा उपरांत जांच समिति का गठन किया है।
बेअक़ीमती दोनो दुकानों को तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीवास्तव द्वारा अपने मूलपद में वापसी के शासकीय आदेश के बाद बिना कोई इश्तहार प्रकाशन के गोपनीय तरीके से आन फानन में कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों दुकान को गोपनीय तरीके से दिए जाने में लाखों का लेनदेन किया गया है।
गठित जांच समिति की रिपोर्ट के बाद कार्यवाही तय है। बहरहाल अफसरशाही के खिलाफ जनप्रतिनिधियों के मौलिक अधिकार में हुई छेड़छाड़ से आक्रोश व्याप्त है।
सामान्य सभा की बैठक कार्यवाही रजिस्टर में छेड़छाड़ कर जिस दुकान का गोपनीय आबंटन किया गया है, उसकी चर्चा और प्रस्ताव भी पारित नही हुआ । प्रस्ताव बाद में जोड़ा गया है। प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की गयी तो सभा मे जांच कराने के बाद कार्यवाही करने प्रस्ताव किया गया है।परिषद सभा की प्रस्ताव पंजी में छेड़छाड़ चुने हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर हित में लिए गए निर्णय में किया गया छल है।
बाबूलाल बंजारे
पार्षद वार्ड क्रमांक 08