परिक्षेत्र सहायक को हटाने ग्रामीण पहुंचे विधायक के पास

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


IMG 20230218 WA0375

परिक्षेत्र धरमजयगढ़ में पदस्थ परिक्षेत्र सहायक की कार्यप्रणाली से नाराज दो दर्जन से अधिक महिला पुरुष आज एकजुट होकर क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया के गृहग्राम पहुंचे इस दौरान ग्रामीणों ने वर्तमान में पदस्थ परिक्षेत्र सहायक धरणीधर सिदार को वहां से हटाकर शेख अकरम को नियुक्त करने विधायक को एक ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया की ग्राम ओंगना, दर्रीडीह,भंडारीमुड़ा,पोटिया सहित आसपास का इलाका हाथी प्रभावित क्षेत्र है ऐसे में परिक्षेत्र सहायक के द्वारा हाथी की आमद के दौरान उनके द्वारा फोन नही उठाया जाता जिसकी शिकायत पूर्व में डीएफओ धरमजयगढ़ भी की जा चुकी है ग्रामीणों ने आगे बताया की वो उनके कार्य से असंतुष्ट है साथ ही उक्त परिक्षेत्र सहायक के कार्यकाल में अवैध जंगल कटाई और अवैध अतिक्रमण भी बढ़ गया है।वही शेख अकरम पूर्व में इस बीट में वन रक्षक के रूप में कार्य कर चुके है और उनका कार्यकाल प्रशंसनीय रहा है। ऐसे में उक्त परिक्षेत्र सहायक को यहां से हटाकर उनकी जगह शेख अकरम को नियुक्त किया जाए।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment