शोकाकुल छुरिया परिवार से मिलकर बंधाया ढांढस
बरमकेला:- शुक्रवार दोपहर को आदर्श चौहान समाज के जिला अध्यक्ष गुलाब राम चौहान ने पत्रकार सुधीर चौहान जी के निवास ग्राम बोईरडीह जाकर छुरिया परिवार से भेंट की। छत्तीसगढ़ प्रदेश गाड़ा समाज के प्रदेश संरक्षक व आदर्श चौहान समाज के जिला अध्यक्ष गुलाब राम चौहान ने युवा पत्रकार सुधीर चौहान के पिताजी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बांधते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में आदर्श चौहान समाज परिवार उनके साथ हैं। इस मौके पर अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य पुनीत राम चौहान आदर्श चौहान समाज के जिला अध्यक्ष गुलाब राम चौहान, आदर्श चौहान समाज संरक्षक पित्रु लाल चौहान, आदर्श चौहान समाज खरसिया ब्लॉक अध्यक्ष संतोष चौहान,सचिव श्रवण चौहान, आदर्श चौहान समाज अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शुशीला चौहान, नगर अध्यक्ष सरिता चौहान सहित कई लोग उपस्थित रहे।