पत्नी की गला दबाकर हत्या, अपराध छिपाने आरोपी बताया तालाब में डूबकर हुई मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220818 184054

आकस्मिक मौत की सूक्ष्मता से जांच पर हुआ घटना का खुलासा, खाना बनाने में हुई देरी पर किया था हत्या

लैलूंगा पुलिस ने हत्या और साक्ष्य छिपाने के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तोलमा टोंगरीपारा निवासी बीरसाय लकड़ा पिता गुला लकडा उम्र 38 साल  दिनांक  14/08/2022 को उसकी पत्नी जोत्सना लकड़ा (उम्र 35 साल) के  डबरी तालाब में डूबकर फौत होने की रिपोर्ट दर्ज कराया था । लैलूंगा पुलिस मामले में मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर पी.एम कराया गया । मर्ग जांच दौरान मृतिका के वारिसान और घटना के सूचनाकर्ता मृतिका के पति के बातों में विरोधाभाषी तथ्य सामने आये । एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के सुपरविजन में #लैलूंगा पुलिस मर्ग की सूक्ष्मता से जांच किया गया जिसमें आरोपी बीर साय लड़का द्वारा ही पत्नी की हत्या कर जांच में पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से मनगंढत कहानी बनाना पाया गया, आरोपी को हत्या और साक्ष्य छिपाने के जुर्म में #लैलूंगा पुलिस गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । 


      मर्ग जांच दौरान पूछताछ में बीरसाय बताया कि इसकी पत्नी जोत्सना लकडा दिनांक 13/08/2022 के दोपहर करीब 03/00 बजे नहाने डबरी तालाब में गई थी, शाम करीब 04/00 बजे तक वापस घर नहीं आने पर डबरी तालाब तरफ खोजने गया तो देखा कि जोत्सना डबरी तालाब के पानी में उफली पडी तैरते मिली जो फौत हो चुकी थी । घर आकर मृतिका की बहन को जोत्सना के तालाब में डूबकर फौत होने की बात बताया था । मर्ग जांच दौरान मृतिका की बहन से पूछताछ में जानकारी मिला कि वे मृतिका को तालाब में नहाते देखे थे और तालाब तरफ बीरसाय भी गया था जो कुछ देर बाद आकर स्वयं जोत्सना के डूबकर मरने की जानकारी दिया । पुलिस पीएमकर्ता डॉक्टर से मृतिका के शव का शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया जिसमें गला को दबाने से गले की हड्डी टुटना मृत्यु की प्रकृति “हत्यात्मक” होना बताया गया । बीरसाय को जब पुलिस की टीम अलग–अलग तरीकों से पूछताछ करने लगी तो बीरसाय गांव के कुछ लोगों से रंजिश होना और उन्हीं के द्वारा उसकी पत्नी की हत्या कर तालाब में फेंक देने की मनगंढत कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया । पुलिस बीरसाय से तालाब में उसकी मौजूदगी के संबंध में कड़ी पूछताछ किया गया जिस पर बीरसाय तालाब के पास आकर उसकी पत्नी का गला दबाना और तालाब  के लकडी के पट्टरा में टकाकर हत्या करना स्वीकार करते हुए घटना का वृत्तांत बताया । 


                 घटना के संबंध में *आरोपी बीरसाय लकड़ा (उम्र 38 साल)* बताया कि दिनांक 13.08.2022 को सुबह खेत से काम कर दोपहर करीब 02:00 बजे घर वापस आया । तब जोत्सना खाट में सोई थी जिसे खाना बनाई है पूछने पर नहीं बनाई हूं बोली तो एक थप्पड़ मारा जिसके बाद जोत्सना कपड़ा, बाल्टी पकड़कर डबरी तालाब नहाने चली गई । कुछ देर बाद तालाब गया जहां जोत्सना कपड़े धो रही थी । उसी वक्त खाना बनाने में देरी की बात को लेकर उसका गला दबाकर तालाब घाट में नहाने का लकड़ी पटरा पर उसके सिर को टकराकर उसकी हत्या कर दिया और जोत्सना के पहने कपड़ों को उतारकर उसके शव और कपड़ो को तालाब में फेंक दिया और वापस गांव आकर जोत्सना के तालाब में डूब जाने की घटना बताया । आरोपी के मेमोरेंडम के बाद पुलिस गोताखोरों की सहायता से तालाब के गहरे पानी से मृतिका के कपड़े बरामद किया गया है । घटना में आरोपी बीरसाय लकड़ा द्वारा हत्या कर साक्ष्य छिपाना पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । घटना के खुलासे में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक भोखला राम, सुमेश गोस्वामी, रामरतन भगत, आरक्षक जॉन टोप्पो, राजू तिग्गा की सराहनीय भूमिका रही है ।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment