पतरापाली में पानी टंकी निर्माण स्थल से समान चोरी के मामले में 2 अपचारी गिरफ्तार 1 अन्य की पतासाजी जारी … घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही ..!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

AVvXsEhxbGwgOEkxaCStW6Dw CKuJpRRyx9hLEr pQt7i0wYcB8fa9yECKOLjNADQaHN4LlisJMrOuEzGI6LpzMusM6Jh9L5BBUYVNru4UbK2kgZb 2KxQdwuBwomil5wbxA1wRYaioXyZJau8ndTOWDYmSViPUaw515U4HyiKuBbM0xf4OGml 82m9URsx4xw=w400 h266

जल जीवन योजनांतर्गत पी.एच.ई. विभाग घरघोड़ा के ग्राम पतरापाली फगुरम में उच्चस्तरीय पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है कि दिनांक 13.01.2022 के दरमियानी रात को कार्य स्थल से कोई अज्ञात चोर बेलचा, तार, क्यूब, सरिया, रिंग को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अप.क्र. 11/2022 धारा 379 भा.द.वि. कायम कर उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन पर पुलिस टीम माल मुल्जीम की पतासाजी लगाया गया जो घटना स्थल पर गवाहों व ग्रामवासियों से पूछताछ व बारिकी से छानबीन करने पर घटना दौरान कुछ व्यक्तियों को संदेहास्पद स्थिति में देखना पता चलने पर 02 आपचारी बालकों को विधिवत् हिरासत में लेकर बारिकी से पूछताछ किया गया जो अपने एक अन्य साथी के साथ घटना कारित करना स्वीकार कर एक आपचारी बालक उम्र 17 वर्ष तथा एक आपचारी बालक उम्र 16 वर्ष दोनो घरघोड़ा थाना क्षेत्रांतर्गत निवासी द्वारा अपहृत संपत्ति 03-03 बंडल छड एवं अन्य सामान जुमला कीमति 38300रू. को पेश करने पर जप्त कर महज 05 घंटे के भीतर अपहृत संपत्ति को बरामद कर आपचारी बालकों को धारा 379 भा.द.वि. के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। एक अन्य सह-आरोपी घटना बाद से फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है। संपूर्ण कार्यवाही में निरी. अमित सिंह थाना प्रभारी घरघोड़ा, सउनि चंदनसिंह नेताम, आर. नंदु पैंकरा, नरेन्द्र पैंकरा, बीरबल भगत की विशेष भूमिका रही।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21



R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment