
चंद्र शेखर जायसवाल की रिपोर्ट:



दर्जनभर किसानों ने लगाया आरोप – पटवारी ने 1 लाख 24 हजार वसूला —
तहसील क्षेत्र लैलूंगा अंतर्गत पं ह नं 36 गहनाझरिया के आश्रित ग्राम भैंसगुड़ी के किसानों ने क्षेत्र के पटवारी रोहित पटेल पर किसानों से नामांतरण, फौती,बटवारा के लिए नगद रकम लिए जाने की बात को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )सीमा पात्रे को ज्ञापन सौंप कड़ी कार्यवाही की मांग की। आक्रोशित किसानों ने किसानों ने बताया कि तकरीबन एक दर्जन किसानों से पटवारी रोहित पटेल द्वारा काम कराने की एवज में कुल 1 लाख 24 हजार की रकम वसूल की गई और काम कराने की बात कहने पर पटवारी द्वारा गोलमोल जवाब दिया जाता है तथा फोन लगाने पर फोन नहीं उठाया जाता। इस संबंध में बता दे कि पीड़ित किसान संडे साय से ₹9000 रुपए, मुक्ति राम से 9000, सुरेश तिर्की की 13000, शंकर यादव 35000, मधुराम यादव 25000, मोहर साय 6000, राजू लकड़ा 600, जयपाल एक्का 1500, पुनीराम 2000, देवदास 1000, कुसा 1500, शोभन 20000 कुल 1लाख24 हजार की रकम सभी किसानों से ली गई है। मामले में किसानों की शिकायत के बाद एसडीएम द्वारा जांच का आश्वासन देते हुए किसानों के कार्य को 10 दिन के भीतर कराने के साथ-साथ यदि पैसा वापस कराने की बात की गई तथा जांच कर आवश्यक कार्यवाही की बात की गई।
क्या कहते हैं अधिकारी
गहना झरिया से 12 ग्रामीण आए थे जिन्होंने लिखित में शिकायत की है कि पटवारी ने उनसे पैसे लिए हैं और उनका काम भी नहीं किए हैं, पटवारी को उनके समक्ष बुलाया गया था दोनों पक्षों की बात कराई गई। पटवारी 10 दिन के अंदर में उनके काम कर देंगे और यदि पैसे लिए गए होंगे तो पैसा वापस कर जांच कर ,सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।”
सीमा पात्रे ,एसडीएम लैलूंगा
पटवारी रोहित पटेल द्वारा काम कराने के एवज में 20 हजार रूपए की मांग किया गया था,20 हजार दिया पर ना काम हुआ ना पैसा वापस मिला
शोभन, किसान, भैसगुड़ी
पटवारी रोहित पटेल को 9 हजार दिया हूं पर काम अभी भी नहीं हुआ है
ऐतवार साय, ग्रामीण, भैसगुड़ी
रिश्वत नहीं लिया हूं, काम पेंडिंग है ,ट्रांसफर हुआ है,
रोहित पटेल,पटवारी

