पैसा नही दे पाने पे देता है जान से मारने की धमकी
मामला है लैलूँगा हल्का नंबर 11 खम्हार पटवारी संजय भगत का
लैलूंगा/धरमजयगढ़। रायगढ़ जिले के लैलूँगा तहसील हमेशा विवादों से घिरा रहता है । आये दिन लैलूँगा तहसील में अवैध असूली का मामला सामने आता रहता है । यह कोई नही बात नही है ।लैलूँगा तहसील में पूर्व में बाबू नाग के द्वारा पैरोल noc में तहसीलदार के हस्ताक्षर के एवज में 6000 रुपये वसूलने के मामला सामने आया था ।जिसमे कोई कार्यवाही नही होने के कारण बाबू का हौसला बुलन्द है। आज इसी कड़ी में लैलूंगा राजस्व विभाग का एक और मामला प्रकाश में आया है ।ग्राम पंचायत खम्हार हल्का नंबर 11 के पटवारी संजय भगत द्वारा जमीन नाप जोक के मामले में बिस हजार 20,000 का मांग किया गया हैं। पैसे नही देने पर जमीन को 170 खा में निकालने का धमकी देते हुए माँ बहन का गाली और जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है ।आपको बता दे कि जमीन का सीमांकन का आवेदन प्राथी गुलापी यादव पिता हीरा यादव एवं मालती यादव द्वारा दिनाक 20/02/2023 को तहसील कार्यालय लैलूँगा में आवेदन लगाया गया था । जिसका आदेश दिनांक 22/02/2023आवेदिका को सूचना प्राप्त हुआ। जिसका खसरा क्रमांक 1/2 के रकबा 4.360 है।जिसके दुरस्ती करण हेतु हल्का पटवारी को
आदेशित किया गया। जो कि हल्का पटवारी संजय भगत को दिया गया जिसे संजय भगत द्वारा जमीन का मुआयना करने के पश्चात हितग्राही से 20,000 का मांग किया गया औऱ संजय भगत द्वारा बोला कि आप जब पैसे देंगे तब आपका काम कर दूंगा । जिसे बयाना के तौर पर मनमोहन यादव द्वारा 4000 नगद दिया और बाकी पैसे कांम होने के बाद लेकिन संजय भगत द्वारा काम नही किया गया । जिसे परेशान हो कर मनमोहन द्वारा पटवारी संजय भगत को फोन पे संपर्क करने पर पटवारी संजय भगत द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए । आपके जमीन को 170 खा में निकालने का धमकी देते हुए घर घुस के जान से मारने की धमकी देने लगा जिसे प्राथी द्वारा फ़ोन में रिकार्ड कर लिया गया जिसकी सूचना लैलूँगा थाना , जिला दण्डाधिकारी रायगढ़ में लिखित शिकायत दीया गया है। अब देखना यह लाज़मी होगा कि ऐसे भ्रष्ट पटवारी के खिलाप किया कार्यवाही होता है।