
नाबालिग की हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों के मार से उपचार के दौरान आरोपी की मौत हो गई ….. ग्राम ढोरम की घटना ।


थाना घरघोड़ा के ग्राम ढोरम में सहेलियों के साथ तालाब गई 10 साल की बच्ची की युवक ने गला रेतकर हत्या कर दी थी, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को भी पीट-पीटकर मार डाला था। ढोरम की बच्ची मालती राठिया सहेलियों के साथ नहाने तालाब गई थी गांव का भिक्षा लाल हसिया लेकर खेतों की ओर से आ रहा था। घरघोड़ा पुलिस के अनुसार आरोपी अचानक तालाब के नजदीक पहुंचा और हसिये से नाबालिग का गला रेत दिया। आरोपी की गाला काटने की हरकत देख सहेलियां वहां से भागीं और मोहल्ले में जाकर मालती के परिजन और लोगों से घटना बताई, आक्रोशित ग्रामीण वहां पहुंचे, नाबालिग की मृत शरीर देखकर गुस्साए ग्रामीण और परिजन ने मिलकर आरोपी की बुरी तरह पिटाई कर दी थी जब तक पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी अधमरा जमीन पर पड़ा हुआ था पुलिस ने अधमरे आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, घरघोड़ा थाना ने मर्ग कायम कर जांच की जा रही थी
थाना प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में एसआई एडमोंड खेस , एसएसआइ राजेश मिश्रा, एसएसआई चंदन नेताम, आर नंदू पैंकरा, आर नरेंद्र पैंकरा , आर दीपक भगत , आर वीरेंद्र भगत , आर पन्ना एक्का ने फरार आरोपियों को घेरा बंदी करके पकड़ा , अप. क्र.136/2021 धारा 147, 148 302 IPC के फरार आरोपी
(01) जमुना प्रसाद राठिया पिता भूपदेव उम्र 35 वर्ष, (02) मुरली राठिया पिता यदु सिंग उम्र 43वर्ष, (03) बेलार सिंह राठिया पिता स्व. फिरन सिंह उम्र 35 (04) वृंदा राठिया पिता केडू राम उम्र 27 एवं अन्य एक अपचारी बालक को गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया!!
