लैलूंगा/अमर स्तंभ लैलूंगा से महज2 किलोमीटर में बसे ग्राम पंचायत कुंजारा के सुश्रुत वन में बीते कुछ दिनों से वन धन विकास केंद्र कुंजारा में दिनांक 02 /10/ 2021 से दिनांक 30/10/2021 तक स्व सहायता समहू द्वारा सवई घास टोकरी का निर्माण प्रशिक्षण चलाया जा रहा है । जिसमे गाँव के आदिवासी महिलाएं बड़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और अपने आमदनी को बढ़ावा देने के लिये कई महिला समूहों द्वारा भाग लिया जा रहा है।
बीते दिन प्रशिक्षण केंद्र में नशे की हालत में धुत हो कर ननकी राम पिता हरिराम कुंजारा निवासी द्वारा सवई केंद में महिलाओं के साथ गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी दे रहा था हाँथो में बलवा और तब्बल लेकर महिलाओं को खूब धमकाया डाराया गया ।
उपस्थित महिलाओं ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन ननकी राम होस में नही था, नशे में होने की वजह किसी का बात नही सुना । सभी महिलाओं ने सवाई केंद को बंद कर अपने घर चले गए, उसके बाद ननकी राम द्वारा केंद्र का ताला तोड़ कर केंद्र में महिलाओं द्वारा बनाये सवई घास के टोकरे को आग लगा दिया गया । जिससे महिलाओं का घास का टोकरी जल कर ख़ाक हो गया बताया जा रहा है कि इस घास की टोकरी की कीमत लगभग 35 से 40 हजार रुपये की थी । केंद्र में लगी बिजली तार भी बुरी तरह जल कर ख़ाक हो गया ,मामले की महिलाओं ने लैलूंगा थाना में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया है ।