नशेड़ी ने सुश्रुत वन में हजारों की सवई टोकरी जलाकर खाक कर दिया / महिलाओं ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया ..!!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEhrDRyRBl6e27zvsZvaT8HmAXgPR JaxIAO1T7Z8iMT Yjbvp6s26X9Br fHWYvIB84HsdVbxc2aCF3 77EB8KFascacLa53lsTKVNKxODVjEym 6 YjtZ X42wC3HKuHu4qtrOZIlUDhHchleMeli3lXcDGcjFK89L95T0lmfCq0Cyb0cDQTfgbbKtQQ=w400 h180

चंद्र शेखर जायसवाल :

लैलूंगा/अमर स्तंभ लैलूंगा से महज2 किलोमीटर में बसे ग्राम पंचायत कुंजारा के सुश्रुत वन में बीते कुछ दिनों से वन धन विकास केंद्र कुंजारा में दिनांक 02 /10/ 2021 से दिनांक 30/10/2021 तक स्व सहायता समहू द्वारा सवई घास टोकरी का निर्माण प्रशिक्षण चलाया जा रहा है । जिसमे गाँव के आदिवासी महिलाएं बड़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और अपने आमदनी को बढ़ावा देने के लिये कई महिला समूहों द्वारा भाग लिया जा रहा है।

AVvXsEglHx6I3dEChgCGzK0Kae5W5rEAtQbE7jZQl3w DVA 53AADrG4Tg b24TCYpMM71UYx w7OyHTBP8HUrJakLObd6WrcI1J4W9BtraPTrlLo ZVEwuSLpJ hmbqkf5xPVQIGI0IsFtHbmybileKZYDz9Nr8dKR8eCkUYt00sBvFWvtSkx8FPTOQfzxmPA=w400 h180

बीते दिन प्रशिक्षण केंद्र में नशे की हालत में धुत हो कर ननकी राम पिता हरिराम कुंजारा निवासी द्वारा सवई केंद में महिलाओं के साथ गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी दे रहा था हाँथो में बलवा और तब्बल लेकर महिलाओं को खूब धमकाया डाराया गया । 

उपस्थित महिलाओं ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन ननकी राम होस में नही था, नशे में होने की वजह किसी का बात नही सुना । सभी महिलाओं ने सवाई केंद को बंद कर अपने घर चले गए, उसके बाद ननकी राम द्वारा केंद्र का ताला तोड़ कर केंद्र में महिलाओं द्वारा बनाये सवई घास के टोकरे को आग लगा दिया गया । जिससे महिलाओं का घास का टोकरी जल कर ख़ाक हो गया बताया जा रहा है कि इस घास की टोकरी की कीमत लगभग 35 से 40 हजार रुपये की थी । केंद्र में लगी बिजली तार भी बुरी तरह जल कर ख़ाक हो गया ,मामले की महिलाओं ने लैलूंगा थाना में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया है ।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment