नव विवाहिता को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपित पति गिरफ्तार , भेजा गया रिमांड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20220407 WA0041

थाना सारंगढ़ के मर्ग क्रमांक 27/2022 धारा 174 CRPC में मृतिका नव विवाहिता लकेश्वरी जांगडे पति खगेश जांगडे उम्र 21 वर्ष साकिन पचपेडी की मृत्यु आग से जलने से आत्महत्या करने की जांच कार्यपालिक दण्डाधिकारी नायब तहसीलदार सारंगढ के द्वारा शव पंचनामा कार्यवाही एवं मृतिका के माता पिता, स्वतंत्र गवाहों का कथन एवं पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त किया गया । जांच पर पाया गया कि मृतिका के पति खगेश जांगडे के द्वारा शादी के बाद से हमेशा शराब पीकर छोटी छोटी घेरलू और पुत्र नहीं हो रहा है कहकर हमेशा मारपीट कर प्रताड़ित करता रहता था । पति खगेश जांगडे के द्वारा हमेशा शराब पीकर मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रताडित करने एवं आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के कारण लकेश्वरी जांगडे दिनांक 07/03/2022 के दोपहर अपने स्वयं के शरीर में मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली । आरोपी खगेश जांगडे पर थाना सारंगढ़ में धारा 306 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक विवेक पाटले द्वारा आरोपी खगेश जांगड़े पिता बघेला जांगड़े उम्र 27 वर्ष निवासी पचपेढ़ी थाना सारंगढ़ को आज दिनांक 07.04.2022 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21



R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment