थाना सारंगढ़ के मर्ग क्रमांक 27/2022 धारा 174 CRPC में मृतिका नव विवाहिता लकेश्वरी जांगडे पति खगेश जांगडे उम्र 21 वर्ष साकिन पचपेडी की मृत्यु आग से जलने से आत्महत्या करने की जांच कार्यपालिक दण्डाधिकारी नायब तहसीलदार सारंगढ के द्वारा शव पंचनामा कार्यवाही एवं मृतिका के माता पिता, स्वतंत्र गवाहों का कथन एवं पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त किया गया । जांच पर पाया गया कि मृतिका के पति खगेश जांगडे के द्वारा शादी के बाद से हमेशा शराब पीकर छोटी छोटी घेरलू और पुत्र नहीं हो रहा है कहकर हमेशा मारपीट कर प्रताड़ित करता रहता था । पति खगेश जांगडे के द्वारा हमेशा शराब पीकर मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रताडित करने एवं आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के कारण लकेश्वरी जांगडे दिनांक 07/03/2022 के दोपहर अपने स्वयं के शरीर में मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली । आरोपी खगेश जांगडे पर थाना सारंगढ़ में धारा 306 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक विवेक पाटले द्वारा आरोपी खगेश जांगड़े पिता बघेला जांगड़े उम्र 27 वर्ष निवासी पचपेढ़ी थाना सारंगढ़ को आज दिनांक 07.04.2022 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया ।
नव विवाहिता को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपित पति गिरफ्तार , भेजा गया रिमांड
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment