मनोज सिंह पिता स्व भोगेन्द्र सिंह निवासी छिरभौना उम्र 22 वर्ष की सड़क दुर्घटना में कल 1 जनवरी 2023 को मृत्यु हो गई . कल मोटरसाइकिल से अपने साथी के साथ शाम 5 बजे बहिरकेला की तरफ से घरघोड़ा तरफ आ रहा था कंचनपुर पुलिया के पास बाइक तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमे मनोज सिंह की मौके पर मौत हो गई । व साथी युवक प्रेम सिंह अगरिया पिता शिव अगरिया निवासी छिरभौना के जबड़ा टूटने की जानकारी डॉक्टरों द्वारा दी गई है जिसे उपचार के लिए रायगढ़ रिफर किया गया है ।
घरघोडा पुलिस ने मृतक का शव पंचनामा रिपोर्ट भरकरमर्ग कायम कर जाँच में लिए लिया है शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया गया है