महिला स्व समूहों से मुलाकात कर दिए निर्देश , सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग का भी किया निरीक्षण
कड़कती धूप में अपने लोगो से मिलने निकले प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के मद्देनजर घरघोड़ा के नव पदस्थ युवा अनुविभागीय अधिकारी डिगेश पटेल घरघोड़ा तमनार में लगातार बैठकें कर रहे है आज शनिवार को तमनार के जनपद पंचायत में सचिवों की बैठक ली जिसमे सचिवों को राशन कार्ड , वृद्ध पेंशन राशन वितरण जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र व मूलभूत सुविधाओं को ग्रामीणों तक सहजता से उपलब्ध कराने आवश्यक निर्देश दिए । एसडीएम डिगेश पटेल ने आमगांव व टाँगरघाट में नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी योजना अंतर्गत निर्मित गौठान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गोठान संचालित कर रही महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को अच्छे से देखभाल करने के निर्देश दिए। गौठानों में मवेशियों के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था एवं गौठानों में फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए। जिसके बाद उन्होंने गोबर से खाद बनाने वाले महिलाओं से भी मुलाकात कर जानकारी ली साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आजीविका सम्वर्द्धन हेतु स्थापित इकाइयों को निरीक्षण कर उत्पाद को स्थानीय बाजार में विक्रय करने हेतु निर्देशित किया ।
निरीक्षण कार्यक्रम में एसडीएम नेतमनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया तथा नव निर्माणाधीन भवन , मेडिकल उपकरण , दवाइयों की जानकारी व हाजिरी रजिस्टर इत्यादि की जांच किया।
एसडीएम डिगेश पटेल के साथ जनपद सीईओ श्रवण मरकाम बीएमओ डॉ. डीएस पैंकरा व विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे ।