लैलूंगा–विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मुकडेगा में विधायक चक्रधर सिंह के प्रयास से तहसील की घोषणा होने के बाद क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी वही नए तहसील बनाए जाने से मुकडेगा क्षेत्र के लोगो को राजस्व कार्य हेतु काफी सुविधा होगी। सोमवार को मुकडेगा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन साबित हुई जहां तहसील कार्यालय निर्माण का विधायक चक्रधर सिंह ने पूजा अर्चना के साथ भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक चक्रधर सिंह का फुल माला व गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। नए तहसील भवन निर्माण के शुभारम्भ के दौरान विधायक सिदार ने छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नए तहसील की सौगात दिए जाने पर धन्यवाद दिया साथ ही कहा कि तहसील कार्यालय खुलने से मुकडेगा अंचल के लोगो को काफी सुविधा मिलेगी। कांग्रेस सरकार लगातार जनहित का कार्य प्राथमिकता एवम तत्परता से कर रही है, विधायक ने क्षेत्रवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अंचल के लोगों ने मुझे बीडीसी से लेकर विधायक तक का सफर तय कराया जिसका मैं आभारी हूं और क्षेत्रवासियों के हित के लिए सदैव तत्परता से कार्य करता रहूंगा। उपस्थित जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ओम सागर पटेल, जिला पंचायत सभापति यशोमती सिदार, जनपद अध्यक्ष किरण पैकरा, ब्लॉक अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा ने उपस्थित ग्रामीणों को नवीन तहसील कार्यालय की शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया। कार्यक्रम में तहसीलदार एन सिन्हा, उद्यानिकी अधिकारी जे एस तोमर, बीईओ लकड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी धर्मेन्द्र पंडा, उपाध्यक्ष लखन सारथी, रथु सिंह, अदल साय, प्रदेश सचिव रोशन पंडा, महेंद्र सिदार, सरपंच वसुंधरा दाऊ, दशमति पैकरा, किसान अध्यक्ष अन्तो यादव, महामंत्री सतीश शुक्ला, विमल कुजुर, उलीमा कुजूर, रायमती चौहान,दिलेश्वर सिंह,जीवन पटेल,मनीराम कुजुर, आनंद पैकरा,हृदय दाऊ, जितेंद ठाकुर, सूचिता बड़ा, पांडव प्रधान, प्रमोद प्रधान, आलोक गोयल, राकेश बेहरा, रामपाल बेहरा, खगे प्रधान, सुनील यादव, रवि यादव, पोथी सिदार, सुजल पंडा आदि के साथ स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं, स्कूली बच्चे एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Advertisements
नवीन तहसील कार्यालय भवन निर्माण का विधायक चक्रधर सिंह ने किया भूमिपूजन
Advertisements
Advertisements
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment