पत्थलगांव – नवरात्रि में आज चंद्रघंटा मां चंद्रहासिनी का दिन कुछ ऐसे आसमान में देखने को मिला बहुत ही आकर्षक और मनोहर दृश्य देखते ही लोग खुशी से झूम उठे लोगों का धार्मिक भावना यह की मां चंद्रघंटा का साक्षात दर्शन हो गया चंद्र के नीचे एक बिंदु दिखना घंटे के समान ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मां चंद्रघंटा साक्षात प्रकट हो गई है कुछ लोगों का मानना तो यह है कि कलयुग में ऐसा दृश्य देखना पुण्य के बराबर है लोग इसको माता रानी का चमत्कार मान रहे हैं इतना मनोहर मनोरम दृश्य साक्षात माता रानी का साक्षात्कार कराता है !
हिंदू धर्म में नवरात्री के त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और इसी बीच में कुछ ऐसा दृश्य देखने को मिले तो सोने पर सुहागा है भक्त बड़े उत्साहित होते हुए इस मनोरम दृश्य को अपने कैमरों में उतारे किसी ने फोटो लिया तो किसी ने वीडियो ऐसा दृश्य हजारों लाखों साल में कभी कभार देखने को मिलता है ऐसे चमत्कार को नमस्कार है