नये थाना प्रभारी के ज्वाइंन करते ही सट्टा पट्टी लिखने वाले पर कार्यवाही एक आरोपी गिरफ्तार रिमांड पर भेजा गया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230429 WA0023

28 अप्रैल 23 को थाना हमराह स्टाफ एवं टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था कि दौरान भ्रमण के जरिये मुखबिर सूचना मिला कि घरघोडा बाईपास बंगाली ढाबा के पास एक व्यक्ति कल्याण नामक सट्टा पट्टी लिखकर लोगों को नंबरों के सामने रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत का सट्टा पट्टी खेला रहा है कि सूचना पर उच्च अधिकारियों के दिशानिर्देश पर एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में कर दबिस दिया जहां मौके पर सट्टा पट्टी खेलाते एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम गुलशन दास महंत पिता मानिक दास महंत उम्र 26 वर्ष साकिन घरघोडी, थाना घरघोडा का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से तीन सफेद कागज में कल्याण नामक सट्टा पट्टी का विभिन्न अंको में लिखा सट्टा पट्टी 03 नग कागज जिसमें जुमला रकम 7870 रू. लिखा हुआ नगदी रकम 1210 रू.व एक नग डाटपेन को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी सट्टा पटृटी लिखने का कोई वैध कागज पेश करने हेतु धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया गया जो आरोपी द्वारा कोई कागजात नही होना लिखित में दिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।

कार्यवाही में एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में प्र.आरक्षक राजेश उरांव आर. उद्यो पटेल भानु चन्द्रा का विशेष योगदान रहा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment