28 अप्रैल 23 को थाना हमराह स्टाफ एवं टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था कि दौरान भ्रमण के जरिये मुखबिर सूचना मिला कि घरघोडा बाईपास बंगाली ढाबा के पास एक व्यक्ति कल्याण नामक सट्टा पट्टी लिखकर लोगों को नंबरों के सामने रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत का सट्टा पट्टी खेला रहा है कि सूचना पर उच्च अधिकारियों के दिशानिर्देश पर एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में कर दबिस दिया जहां मौके पर सट्टा पट्टी खेलाते एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम गुलशन दास महंत पिता मानिक दास महंत उम्र 26 वर्ष साकिन घरघोडी, थाना घरघोडा का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से तीन सफेद कागज में कल्याण नामक सट्टा पट्टी का विभिन्न अंको में लिखा सट्टा पट्टी 03 नग कागज जिसमें जुमला रकम 7870 रू. लिखा हुआ नगदी रकम 1210 रू.व एक नग डाटपेन को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी सट्टा पटृटी लिखने का कोई वैध कागज पेश करने हेतु धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया गया जो आरोपी द्वारा कोई कागजात नही होना लिखित में दिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
कार्यवाही में एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में प्र.आरक्षक राजेश उरांव आर. उद्यो पटेल भानु चन्द्रा का विशेष योगदान रहा।