नन्हे बच्चों के साथ का पाकर मन को अल्हादित करने वाला – हिमांशु खैरावत

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221222 165737

छोटे छोटे प्यारे बच्चों के बीच स्वयं को पाकर मन खुशियों से भर गया। इन बच्चों के लिए जो कार्य किया जा रहा है वह भी मन को सुकून देने वाला है। ये बच्चे और स्कूल भी सौभाग्यशाली है जन्हा इनके लिए अध्ययन के अतिरिक्त अन्य सुविधाओं के लिए सोचने वाले शिक्षक शिक्षिकाये है उपरोक्त उदगार शासकीय प्राथमिक शाला देउरमार में आयोजित स्वेटर वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि की आसंदी से मुख्य अधिकारी कोल विभाग टीआरएन एनर्जी हिमांशु खैरावत ने व्यक्त किया।

Screenshot 2022 12 22 16 52 15 44 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि इस विद्यालय एवम बच्चों के विकास के लिए जब भी अवसर मिलेगा हम इसके लिए तैयार रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीआरएन एनर्जी के सहायक महा प्रबंधक नागा प्रसाद ने बच्चों को प्रेरणा दाई उद्बबोधन देते हुए कहा कि आप सब हमारे देश व समाज के भविष्य हैं, आप सब को अच्छी शिक्षा मिले एवम बेहतर सुविधा प्राप्त को सके इसका ध्यान रखना हम सब की बड़ी जवाबदारी है और आप सब शिक्षक जब जब हमे इस रोल के लिए अवगत कराते रहेंगे हम सदैव इन बच्चों के हित मे रोल निभाने के लिए तत्पर रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के इन बच्चों में प्रतिभा को जगाने में सहयोग का अवसर मिलना भी हमारे लिए सौभाग्य होगा । समारोह को टीआरएन एनर्जी के हार्टिकल्चर विभाग के प्रमुख संदीप श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। समारोह में रायपुर के आयकर अधिवक्ता रोहित नरुला के प्रेरणा से कनाडा निवासी अमरजीत कौर चक्रवर्ती एवम विद्यालय के प्रधान पाठिका सुमति गुप्ता के आर्थिक सहयोग से विद्यालय के सभी 34 छात्र छात्राओं को ऋतु अनुकूल ठंड के वस्त्र स्वेटर वितरण किया गया। बच्चे अपने हाथों में स्वेटर पाकर गदगद थे। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य राजीव आर्य ने सभी अतिथियों को धन्यावाद ज्ञापित किया। समारोह में संकुल समन्वयक भुनेश्वर प्रसाद पटेल प्रधान पाठिका सुमति गुप्ता सहायक शिक्षिका शशितला चौहान पूर्व जनपद पंचायत सदस्य कांति राठिया सरपंच शुकलाल राठिया शाला विकास – प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सूरज राठिया एवम गांव के गणमान्य लोग उपास्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment