रविवार को नगर में निकले रामनवमी जुलूस में नगर और आसपास के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। पूरा शहर जय श्रीराम के नारे से गूंजता रहा। टुकड़ी-टुकड़ी में शहर के लगभग सभी मोहल्ले से पहले हाई स्कूल ग्राउंड के पास दोपहर 3 बजे से जमा हुए इसके बाद रैली की शक्ल में पूरे नगर में जुलूस निकाला गया।
दो सालों के बाद इस साल रामनवमी का आयोजन किया गया जिसके कारण भी लोगों में ज्यादा उत्साह दिखा। कोरोना की वजह से 2020 और 2021 में रामनवमी जुलूस को स्थगित रखा गया था लेकिन इस साल जब जुलूस निकालने तय हुआ तो सभी वर्ग और समाज के लोगों ने इसमें उत्साह के साथ हिस्सा लिया। मेरठ से आये कलाकारों ने नगरवासियों का अपनी कला से मन मोह लिया , राम भक्तो की सेवा के लिए विभिन्न संगठनों व निजी संस्थानों ने जगह जगह पानी , शरबत , जूस का व्यवस्था किया गया था बच्चे , युवाओं से लेकर बुजुर्ग , महिलाएं राम भक्ति गाने पर डीजे की धुन में जमकर नाचे । रैली के अंत मे गायत्री मंदिर के पास समिति के द्वारा भंडारा का आयोजन किया था जहां भक्तो द्वारा खिचड़ी के प्रसाद का लुत्फ उठाया गया।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस के द्वारा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया गया था । पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोगो ने रामनवमी के पर्व को सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया ।