36 वर्ष बाद वार्ड 6 के तलाब में पचरी की स्वीकृति
घरघोड़ा नगर पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के 6 वा कार्यकाल चल रहा है नगर शनै शनै विकास की पथ पर अग्रसर है पर कुछ कार्य ऐसे है जो आम जनमानस के लिये आवश्यक थे जो उक्त कार्यकाल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल से हो रहे है उस कड़ी में घरघोडा नप के वार्ड 12,14, व 9 को प्रभावित करने वाली रायबन्धा तालाब व वार्ड 5 को प्रभावित करने वाला रक्सा मुड़ा तलाब जहाँ आज पर्यंत तक एक भी पचरी का निर्माण नही हुआ था जिसके कारण यहां के वाशिन्दों को निस्तारी के लिये भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसे देखते हुये नप अध्यक्ष विजय सिन्हा उपाध्यक्ष उस्मान वेग व पार्षदों के अथक प्रयास से इन दोनों तलाबों में पचरी की स्वीकृति मिली जिसका भूमि पूजन आज नप अध्यक्ष विजय सिन्हा उपाध्यक्ष उस्मान वेग पूर्व एल्डरमेन सोमदेव मिश्रा पार्षद नीरज शर्मा रितेश शर्मा कनक पैकरा पार्षद प्रतिनिधि सरोज एक्का व पार्षद प्रतिनिधि नान्ही यादव की उपस्थिति में आज सम्पन्न हुआ दोनो पचरियो के निर्माण से सैकड़ो वार्ड वासियो को लाभ मिलेगा ।