नगर कांग्रेस कद्दावर नेता ऋषि मित्तल के छोटे भाई पवन मित्तल पाँच दिनो की जदोजहद में कॉरोना से जंग हारे ।।

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210429 WA0052

घरघोड़ा के प्रतिष्ठित फार्म द्वारकादास जोहारमल व घरघोड़ा कांग्रेस के कद्दावर नेता ऋषि मित्तल के छोटे भाई की कल रात 9 बजे कॉरोना से लड़ते हुए हार गए । विगत 5 दिनों से रायगढ़ के निजी अस्पताल में कॉरोना के खिलाफ जंग लड़ते हुए हर गए । निधन की सूचना मिलते ही परिजनों में व नगर शोक की लहर दौड़ गई । पवन मित्तल अपने पीछे बेटा बेटी नाती पोता से भरापूरा परिवार छोड़ कर देवलोक गमन हो गए । कॉरोना से मृत्यु होने के कारण स्थानीय प्रशासन के देखरेख में अंतिम संस्कार किया गया । उक्त जानकारी डीजे मोटर के संचालक दीपक मित्तल ने दी ।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment