घरघोड़ा के प्रतिष्ठित फार्म द्वारकादास जोहारमल व घरघोड़ा कांग्रेस के कद्दावर नेता ऋषि मित्तल के छोटे भाई की कल रात 9 बजे कॉरोना से लड़ते हुए हार गए । विगत 5 दिनों से रायगढ़ के निजी अस्पताल में कॉरोना के खिलाफ जंग लड़ते हुए हर गए । निधन की सूचना मिलते ही परिजनों में व नगर शोक की लहर दौड़ गई । पवन मित्तल अपने पीछे बेटा बेटी नाती पोता से भरापूरा परिवार छोड़ कर देवलोक गमन हो गए । कॉरोना से मृत्यु होने के कारण स्थानीय प्रशासन के देखरेख में अंतिम संस्कार किया गया । उक्त जानकारी डीजे मोटर के संचालक दीपक मित्तल ने दी ।
नगर कांग्रेस कद्दावर नेता ऋषि मित्तल के छोटे भाई पवन मित्तल पाँच दिनो की जदोजहद में कॉरोना से जंग हारे ।।
Published On: April 29, 2021 8:13 pm