रायगढ़: जिले के पुसौर थाना में अत्याचार करने का मामला सामने आया है। ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली में की थी। दरअसल, बोरोडीपा चौक पुसौर स्थित नंदे फोटोकॉपी के संचालक राजेन्द्र नंदे और उसके परिवार वालों के खिलाफ राजधानी रायपुर के महिला थाना में क्रूरता और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पी एच क्यू ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे प्रकरण को रायपुर एसपी को भेजा। पुलिस ने पाया कि बहु के साथ दुर्व्यवहार में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त नवीन नंदे का पूरा परिवार शामिल है। जिसके बाद महिला थाना रायपुर ने आरोपी पुलिस उप निरीक्षक जितेंद्र नंदे, बड़े भाई राजेन्द्र नंदे और माता शकुंतला नंदे के खिलाफ 498A और 34 कि धारा पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नंदे फ़ोटो कॉपी के संचालक राजेन्द्र नंदे और SI जितेंद्र नंदे के खिलाफ महिला थाना में FIR दर्ज
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment