
ऋषभ तिवारी धरमजयगढ़ से :


धरमजयगढ़ :- रविवार को स्व चनेश राम राठिया की स्मृति में अन्तर राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर धरमजयगढ़ तहसीलदार एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आयोजन के शुरुआत में स्व चनेश राम राठिया के तैलचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया।
उसके पश्चात समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि धरमजयगढ़ तहसीलदार उमेश्वर सिंग बाज ने धरमजयगढ़ में पहली बार आयोजित अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि वृहद स्तर पर आयोजित इस स्पर्धा के आयोजकों की सहभागिता, मेहनत व लगन प्रशंसनीय है। उनके अथक प्रयासों से ही आज दूर दराज के प्रतिभाओं को एक मंच पर देखने का हमें अवसर प्राप्त हो रहा है। सामुहिक राष्ट्रगान के पश्चात धरमजयगढ़ तहसीलदार के द्वारा प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गई। इस टूर्नामेंट का पहला मैच धरमजयगढ़ के चिकटवानी व घरघोड़ा की टीम के बीच खेला गया। पहला ही मैच इतना रोमांचक रहा कि पेनाल्टी शूट आउट के द्वारा इसका निर्णय हो सका। पेनाल्टी शूट आउट में चिकटवानी के खिलाड़ियों का पलड़ा भारी रहा और निर्णायक बढ़त बनाते हुए उन्होंने श्रृंखला के पहले मैच पर अपना कब्जा जमा लिया। दूसरा मैच पुटुकछार एवं लक्ष्मीनगर के बीच हुआ। जिसमें लक्ष्मीनगर की टीम विजयी हुई। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के सुप्रसिद्ध रेफरी जेनुराम भगत मुख्य निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं। मैच के दौरान बेहतरीन कॉमेंट्री ने बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित किया जिससे दशहरा क्लब स्टेडियम दर्शकों से भर गया। आयोजकों ने बताया कि हर दिन दो मैच खेला जाना है। पूर्व मंत्री स्व. चनेश राम राठिया जी के स्मृति में अंतर राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि धरमजयगढ़ तहसीलदार उमेश्वर बाज जी,विशिष्ट अतिथि बीईओ एस आर सिदार, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता निशिकांत अग्नोत्री, यूसुफ छाया, जय कुमार पटेल, संजय अग्रवाल, हाफिज उल्ला खान, मनोज अग्रवाल, एल्डरमैन महेश जेठवानी, श्याम साहू, पार्षद सुरेश किस्पोट्टा, विजय यादव, जगन्नाथ गुप्ता, रामनरेश पाठक, मिलन भारती, दिलीप सारथी, अर्जुन सिंह, प्रेम डनसेना, प्रकाश भगत, रामदयाल सरपंच, रोहित तिर्की, सुरेश किस्पोट्टा, सुरेश यादव, अखिलेश यादव, भवानी, संतोष प्रधान, ईश्वर साहू, जानू, भून लाल, राफेल टोप्पो, मेराज खान, रोहित यादव,भगवान सिंह, रोहित बेहरा, निरंजन यादव रफीक खान, संतोष पाण्डेय, ताम्रध्वज नायक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
