धमकी देकर रूपये मांगने वाले आदतन बदमाश , ठगबाज श्रवण दास चढ़ा पुलिस के हत्थे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20230720 WA0068

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

पहले भी ठगी के मामले में जा चुका है जेल

दिनांक 19.07.2023 को थाना लैलूंगा में ग्राम जूनाडीह के रहने वाले नरेश दास महंत (उम्र 60 वर्ष) द्वारा उसके गांव के बदमाश प्रवृत्ति के श्रवण महंत पर उसे और उसके बेटे को मारने पीटने की धमकी देकर जबरन पांच हजार रूपये मांगने की आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । रिपोर्टकर्ता नरेश दास महंत के रिपोर्ट पर थाना लैलूंगा में आरोपी श्रवण दास महंत पर उद्यापन (जबरन वसूली) का अपराध दर्ज किया गया । आरोपी श्रवण दास महंत पूर्व में ग्राम लैलूंगा के फुटहामुड़ा में गांववालों को ई-श्रम कार्ड एवं नया बैंक पास बुक बनवाने का झांसा देकर उनके बायोमेटिक मशीन से फिंगर प्रिंट लेकर धोखाधड़ी कर कई ग्रामीणों के खाते से रूपये निकाल लिया था , आरोपी को धोखाधड़ी के अपराध में लैलूंगा पुलिस द्वारा चालान किया गया था । आरोपी के विरूद्ध जबरन वसूली की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक रमाशंकर तिवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर आरोपी श्रवण दास महंत उर्फ बब्लू पिता राम बृज महंत 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक 02 जूनाडीह थाना लैलूंगा की तत्काल पतासाजी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया जिसकी गैर जमानतीय अपराध में गिरफ्तारी कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी के आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुये लैलूंगा पुलिस द्वारा आरोपी पर पृथक से धारा 110 जाफौ के तहत कार्रवाई किया जा रहा है ।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment