दूर दूर से हजारों की संख्या में श्रीमद्भागवत कथा की बयार में बहने पहुँच रहे भक्तगण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220722 162429

घरघोड़ा – प्रतिदिन श्रीमद्भागवत कथा सुनने वाले भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है दूर दूर से कोरबा भांटापारा बिलासपुर रायगढ़ खरसिया सारंगढ़ धरमजयगढ़ छाल पत्थलगांव लैलूंगा कुडुमकेला तमनार से कथा सुनने के लिए लोग पहुँच रहे है । वही दूसरी तरफ दीगर प्रदेश से टाटा नगर से निर्मल अग्रवाल दंपति जैसे भक्तगण के भारी संख्या में आगमन से माँ बैगिन डोकरी की पावन धरा घरघोड़ा नगरी मानो वृंदावन बन गय हो है । कल कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें श्रद्धलुगण भक्तमय संगीत में जमकर थिरके । आज आचार्य पूज्य मृदुल कान्त शास्त्री के मुखारबिंद से गोवर्धन लीला महोत्सव का भक्तिभाव से जमकर रसपान किया । कथा आयोजन को सफल बनाने समस्त नगरवासी पूरी तन्मयता से जुटे हुए है । 


कल 23 जुलाई शनिवार को आचार्य पूज्य मृदुल कान्त शास्त्री के द्वारा श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह महोत्सव कथा पाठ किया जाएगा । आयोजक शिव शर्मा द्वारा लोगो से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग आये और कथा का लाभ ले । कथा पाठ को फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी लाइव प्रसारण किया जा रहा है।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment