दुखद निधन -घरघोड़ा के प्रतिष्ठित फर्म डोंगरमल हरिद्वारीमल शर्मा के संचालक घरघोड़ा वार्ड 10 के पार्षद नीरज शर्मा , धीरज शर्मा , शैलेन्द्र शर्मा के पिता जी हरेंद्र शर्मा के बड़े भाई श्री सुरेंद्र शर्मा जी का आज हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है । सुरेंद्र शर्मा अपने पीछे नाती पोता से भरापूरा परिवार छोड़ कर गए । निधन की खबर से नगर व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है पारिवारिक जानकारी अनुसार कल सुबह घरघोड़ा के मुक्तिधाम में दाह संस्कार किया जाएगा । भगवान शोकाकुल परिवार को इस विकट समय से लड़ने का संबल प्रदान करें
दुखद निधन -घरघोड़ा के प्रतिष्ठित फर्म डोंगरमल हरिद्वारीमल शर्मा के संचालक घरघोड़ा वार्ड 10 के पार्षद नीरज शर्मा के पिता सुरेंद्र शर्मा का निधन , नगर में शोक की लहर दौड़ गई ।।
Published On: June 16, 2022 10:07 pm