एसडीओपी दीपक मिश्रा व थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस ने क्षेत्रवासियों को दी दशहरे की बधाई
वर्षों से विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजा की परंपरा चली आ रही है । परंपरा के अनुसार प्रतिवर्ष जिले के सभी थाना, चौकी एवं पुलिस लाइन शस्त्रागार में रखे शस्त्रों की साफ-सफाई कर विधि विधान से पूजा किया जाता है । इसी क्रम में आज घरघोडा थाना में एसडीओपी दीपक मिश्रा ने पहुँचकर हर्षवर्धन सिंह बैस के साथ शस्त्रागार के शस्त्रों की विधि विधान, मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया । एसडीओपी दीपक मिश्रा व थाना प्रभारी ने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ अनुविभाग वासियों को विजयादशमी की बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है । घरघोडा थाना में शस्त्र पूजन कार्यक्रम में एसडीओपी दीपक मिश्रा के साथ थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस , तमनार थाना प्रभारी बंजारे सहित थाना स्टाप मौजूद रहे । एसडीओपी ने थाना प्रभारी को दशहरे में जन सुरक्षा के मद्देनजर नो एंट्री , बेरीगेटिंग , पेट्रोलिंग के दिशानिर्देश दिए गए है ।