दीगर प्रदेश का ऑनलाइन ठगबाज चढ़ा पुलिस के हत्थे , तमनार पुलिस की कार्यवाही ..।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

 

AVvXsEhhNyfKMoTmyLlUJEpn 02bP06vbyzwEylVjX I6Ev9mz7l4RFK32UZsQUa1plRV3x7hsxji4l4wfxzSOQE5FQj8TA omHUb TnnMR1xPOSvHgwar4Lxbym8aHUghOHGTDXYkx38tBe11o9mZBoHQdZa41c6lRPamS 25ldHz0 R43krVYLmiIi9eUl2g=w400 h261

बाइक, मोबाइल के साथ ठगी की रकम जप्त !

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

AVvXsEi20vWGxzpPObbvNv1yg6NFwvsM u4hxD0l2QEXiAoEJjQsHZDL mEuPGeo5l3BBLghmcBqG1wycLbS2t5fzhIUGZLlw9VmbnnkuNFqq9 VxgDVLvjDYY4iBdf1UMGQPtLbbY4 yf7Imbzy0MU4NJnIJhv9YqCpYAjn3JQi 1CdUKMDV1EyTJJo2eLaZQ=w281 h320

तमनार पुलिस ने आज एक ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पेट्रोल पंप के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है, जिससे अभी पूछताछ की जा रही है जिसे कल रिमांड पर भेजा जाएगा , तमनार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज एक बाइक सवार युवक हमीरपुर बॉर्डर पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर गया जहां वह अपने बाइक खराब होने की बात कहते हुए अर्जेंट में पैसे की जरूरत होना बताया जो ऑनलाइन पेमेंट कर पेट्रोल पंप संचालक केस पैसे देने की बात कही परंतु पेट्रोल पंप संचालक ने इंकार कर दिया। जिसके बाद वह हुंकराडीपा चौक पर स्थित सूर्यदेव पेट्रोल पंप पर गया, जहां भी उसने अपनी मजबूरी बताते हुए 10000 ऑनलाइन ट्रांसफर किया जो सक्सेसफुल दिखाया परंतु असल में यह पैसा पेट्रोल पंप के खाते में ट्रांसफर नहीं हुआ था। परंतु उस वक्त पेट्रोल पंप संचालकों को इस बात की जानकारी नहीं हुई। सूर्यदेव पेट्रोल पंप में ठगी घटना को अंजाम देने के बाद वह झिकाबहाल स्थित बेहरा पेट्रोल पंप पर गया जहां फिर से उसने अपनी मजबूरी बतलाते हुए ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर केस पैसे की मांग करने लगा। जहां पेट्रोल पंप संचालकों को उस पर संदेह हुआ और उन्होंने इसकी सूचना तमनार थाना में पदस्थ आरक्षक अरविंद पटनायक को दी। 

AVvXsEgcyYESBeZ6oUFnTy9G G oXccCPA8Jia757uOVEPErlFOa W bA7 8zE3ywwls0 9lU6WlYURZkzo2I ytkmDpMlbUo1 Q SiYFQshvDh7YMZfO56X9quInJWiSir4J2mje8T3bTCq3ms8G 97opIx83FqfUQr3I9bxRhoYDYmFIlRDXFup38G8J5ynQ=w256 h320

सूचना मिलने पर तमनार पुलिस बताये गए जगह सलिहाभांठा इंद्रानगर चौक पर पहुंची जहां संदेही को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। पूछताछ  पर युवक ने अपना नाम अमित पांडे पिता जय गोविंद पांडे निवासी पसही थाना जमालपुर ,जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया। ठगी के लिए आरोपी ने 6393 150282 व 9956046023 उपयुक्त मोबाइल नंबर का उपयोग करना बताया।  ठगी के शिकार हुए सूर्योदय पेट्रोल पंप के मैनेजर पीतांबर सारथी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 367 धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो नग  मोबाइल, बाइक को जप्त कर  ठगे गए 10000 रु को बरामद कर लिया है। आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ने में थाना प्रभारी एल पी पटेल,आरक्षक अरविंद पटनायक की सराहनीय भूमिका रही।



R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment