थाना प्रभारी प्रवीण मिंज को झूठे छेड़खानी में फंसाने की धमकी देकर रुपये की मांग करने वाली युवती गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG 20221001 202249

थाना सिटी कोतवाली में टीआई प्रवीण मिंज दर्ज कराये ब्लैकमेलिंग की रिपोर्ट

कोतवाली पुलिस रातों-रात दोनों आरोपियों को बिलासपुर से लायी रायगढ़, भेजा गया गया रिमांड

थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण मिंज द्वारा थाना कोतवाली रायगढ़ में बिलासपुर सरकंडा की युवती एवं नेशनल जगत विजन के कथित पत्रकार बाबा थवाईत द्वारा बलात्कार के झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए रूपये की रकम मांग करने के संबंध में आवेदन दिया गया है ।  थाना कोतवाली में निरीक्षक प्रवीण मिंज के रिपोर्ट पर आरोपी युवती व कथित पत्रकार पर धारा 389 , 34 भादवि के तहत अपराध कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर कोतवाली टीआई मनीष नागर के नेतृत्व में पुलिस की टीम रातों-रात बिलासपुर के अलग-अलग स्थानों से दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिन्हें आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । रिपोर्टकर्ता प्रवीण मिंज के अनुसार आरोपी युवती द्वारा पूर्व में उसके प्रेमी विक्रम मंडल के संबंध में शिकायत आवेदन पत्र दिया गया था जो जांच के लिए थाना प्रभारी धरमजयगढ़ को प्राप्त हुआ था । धरमजयगढ़ पदस्थापना दौरान उप निरीक्षक प्रवीण मिंज द्वारा आवेदिका व उसके प्रेमी विक्रम मण्डल उसकी मां का कथन लेकर जांच किया गया , जांच में शिकायत नस्तीबद्ध  किया गया था । बाद में पुनः आवेदिका व अनावेदक विक्रम मंडल के बीच आपसी मन मुटाव हो जाने के कारण युवती थाना बिलासपुर में शून्य पर विक्रम मंडल पर बलात्कार का अपराध दर्ज करायी । महिला थाना बिलासपुर से डायरी थाना धरमजयगढ में स्थानांतरण होने पर नंबरी अपराध कं . 74/2022 धारा 344 , 376 , 506 भादवि का अपराध दर्ज कर आरोपी विक्रम मंडल को रिमांड पर भेजा गया था । बलात्कार के प्रकरण में विक्रम मंडल जेल में निरूद्ध था जिसकी बाद में जमानत हुई । आरोपी विक्रम मंडल के माननीय न्यायालय से जमानत हो जाने से किरण महंत के द्वारा विक्रम मण्डल व उसके परिवार तथा उप निरीक्षक प्रवीण मिंज के विरूद्ध शिकायत की थी ।  शिकायतकर्ता द्वारा उप निरीक्षक  प्रवीण मिंज  के विरूद्ध छेडछाड के संबंध में वरिष्ठ कार्यालय में दिये गये झूठे शिकायत पत्र की जांच पूर्ण हो चुकी है  जिसे लेकर नेशनल जगत विजन का पत्रकार बाबा थवाईत द्वारा अपमानित करने की नियत से अपने नेशनल जगत विजन पोर्टल में प्रवीण मिंज के विरूद्ध दिनांक 10.06.2022 को झूठा समाचार प्रकाशित किया । दिनांक 22.09.2022 को जब टीआई प्रवीण मिंज अपने घरघोड़ा थाने के स्टाफ के साथ रायगढ़ आये थे तो बाबा थवाईत व्हाटसअप कॉल कर चक्रधरनगर क्षेत्र  स्थित होटल आउटर रायगढ के पास बुलाया । वहां जाने पर बाबा थवाईत शिकायती महिला अपना परिचित बताया और कहने लगा कि “हमलोग तुम्हें बदनाम कर देंगे व बलात्कार के केस में जेल भेजवाएंगे , तुम्हारा नौकरी चला जायेगा” और बोला कि युवती रकम के एवज में अपने दिये गये शिकायत पर समझौता करना चाहती है , मैं समझौता करा दूंगा मेरा अलग से फीस 50,000 रूपये लगेगा , फीस दोगे तो समझौता कराकर तुम्हारे विरूद्ध समाचार डालना बंद कर दूंगा । जिन्हें टीआई प्रवीण मिंज पैसा देने से मना कर कानूनी कार्यवाही करने की बात बोले और वापस आ गये । उसके कुछ दिनों बाद फिर  बाबा थवाईत सुभाष चौक बुलाकर बोला कि आखरी चांस है पैसा दोगे या नहीं । उसकी खोखली धमकी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिये । हद हो गई जब कल दिनांक 30.09.2022 के दोपहर और शाम को बाबा थवाईत वाईस कॉल करके पैसे की मांग करने लगा जिसका वाईस रिकार्डिंग कर रख  लिये और कार्यवाही के लिये आवेदन थाना सिटी कोतवाली में आवेदन दिया गया । आवेदन पर कथित पत्रकार आरोपी बाबा थवाईत पिता संजय थवाईत  पिता विजय कुमार उम्र 52 वर्ष  निवासी म0 नं0 42 यदुनंदन तिफरा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर, एवं युवती (23 साल) निवासी सरकंडा बिलासपुर के विरूद्ध अप.क्र. 1365/2022 धारा 389, 34 IPC का अपराध दर्ज कर कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा दोनों  को बिलासपुर से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया जिन्हें आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment