थाना प्रभारी अमित सिंह व पूरी टीम गांव की गलियों में घूम रहे ,आवश्यक घूमने वालो को हिदायत के साथ काँटेन्टमेंट जोन का निरक्षण कर गाइडलाइन की जानकारी दे रहे ।।

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210515 WA0055

 घरघोड़ा प्रभारी अमित सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस बल नगर के चौक चौराहों में अनावश्यक घूमने वालों को सख्त हिदायत देते हुए गलियों में पेट्रोलिंग कर रोक लगाई जा रही है । थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत क्षेत्र में बने कंटेन्मेंट जॉन का सघन निरीक्षण कर संक्रमित लोगों को गाइडलाइन के बारे में जानकारी से अवगत कराया जा रहा है ।

IMG 20210515 210130

थाना प्रभारी अमित सिंह द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सरपंच ,पंच के साथ बैठक कर लोगो को बढ़ते संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए बाहरी ब्यक्तियो के आवाजाही को रोकने व अनावश्यक रूप से बाहर जाने के लिए लोगो को मना किया गया । जिस पर गाँव वालों ने थाना प्रभारी को आश्वस्त किया कि कोई भी अनावश्यक रूप से घूमने वालो की सूचना पुलिस प्रशासन को देकर कड़ी कारवाई कराई जाएगी ।

IMG 20210515 210208

ग्राम पंचायत क्षेत्र में वेक्सिनेशन एवं किसी के स्वास्थ्य खराब होने की अवस्था मे सूचना देने निर्देशित किया गया थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ पूरे गांव का पेट्रोलिंग कर व्यवस्था की जानकारी ली ।

IMG 20210515 WA0052

ग्राम पंचायत कुडुमकेला के साथ ही रायकेरा, चोटिगुड़ा, भेंगारी, कोनपारा, बैहामुडा, बिछीनारा में बने काँटेन्टमेंट जोन में गाँव वालों की मदद से ब्यापक व्यवस्था बनाई गई साथ ही कोविड नियमों की जानकारी से अवगत कराया गया ।

IMG 20210515 210154

थाना प्रभारी अमित सिंह ने  एडमोंड खेस , चंदन नेताम , जे के वर्मा , राजेश मिश्रा की अलग अलग टीम बनाई है जो पूरे थाना क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ पेट्रोलिंग कर लोगो को समझाइश दे रही है ।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment