थाना ने अवैध रेत से भरा जब्त किया ट्रैक्टर आखिर किसके आदेश पर छोड़ा , थानेदार और तहसीलदार के बयान में विरोधाभास?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230411 202051

रेत चोरों के साथ पुलिस की सांठगांठ का लग रहा आरोप , रेत से भरी ट्रेक्टर कल पकड़ा आज छोड़ने पर उठ रहे सवाल , कार्यवाही एमवी एक्ट ?

Screenshot 2023 04 11 17 54 22 82 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

घरघोडा:- रेत चोरी पर लगाम कसने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कमर कसी हुई है और कार्यवाही कर रही है 1 सप्ताह में कुल 4 ट्रेक्टर पर जब्ती की कार्यवाही की गई थी जिसकी खबरे समाचार पत्रों में प्राथमिकता के साथ सुर्खियां में रही , वही रेत चोरों से प्राप्त जानकारी अनुसार 2 दिन पूर्व टेरम रोड में महिंद्रा ट्रेक्टर जो अवैध रेत से भारी पकड़ी गई थी और जिसे थाना परिसर में खड़ा किया गया था पकड़ी गई ट्रेक्टर पर पुलिस ने कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति के लिए एमवी एक्ट की कार्यवाही कर छोड़ रही । वही रेत चोरी के मामले में स्थानीय पुलिस के दोहरी नीति से स्थानीय प्रशासन के लिए गले की फांस बनी हुई है । रेत चोरी को लेकर लोगो मे जन चर्चा का विषय बना हुआ है कि स्थानीय प्रशासन कितनी भागदौड़ कर नूरा कुश्ती कर ले ट्रेक्टर छुड़ाने के लिए एमवी एक्ट है पुलिस के कार्यवाही से रेत चोरों के हौसले बुलंद हैं । रेत चोरी रोकना स्थानीय प्रशासन का बुते का नही दिखाई देता है। अवैध रेत का परिवहन करने वाले कई धड़ो में बटे है दूसरे धड़े का कहना है कि थाना से सुबह 3 बजे निकालने की बात कह रहे है जिसकी पुष्टि हम नही करते है । थाना प्रभारी द्वारा पकड़ी गई ट्रेक्टरों को छोड़ने के इस मामले को तहसीलदार के आदेश पर नल जल योजना में कार्य पर लगे परिवहन की वजह से छोड़ने हवाला दिया जा रहा है। लेकिन किसी भी प्रकार के ऐसे अवैधानिक आदेश पर निर्देश थानेदार को नहीं देने का बात कही गई है। प्रकार थानेदार और तहसीलदार के विरोधाभास बयान से कई सवाल खड़े हो रहे।

बहरहाल थानेदार और तहसीलदार के विरोधाभास बयान से सवाल उठना तो लाज़मी है। खबर प्रकाशन के बाद अब यह देखना लाजिमी होगा कि पकड़ी गई ट्रैक्टरों के संबंध में प्रशासन किस तरह का संज्ञान लेगा।

वर्जन – ट्रेक्टर पकड़ी गई थी नल जल योजना का काम चल रहा है उसी के लिए बालू परिवहन किया जा रहा था घरघोड़ा तहसीलदार के बोलने से ट्रेक्टर को छोड़ा गया है।

हर्षवर्धन सिंह बैस (थाना प्रभारी घरघोड़ा)

वर्जन – अवैध रेत से भरी 2 महिंद्रा पकड़ी गई है उसकी जानकारी समाचार पत्रों से मिली थी और जब्त ट्रेक्टर को छोड़ने के संबंध में थाना प्रभारी से किसी प्रकार कोई बात नही हुई है ।

विद्याभूषण साव – तहसीलदार घरघोड़ा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment