तेज रफ्तार हाईवा के चपेट में आया युवक, 2 मीटर तक घसीटा …. बाल बाल बचा बाईक सवार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230602 172118
IMG 20230602 WA0023


रायगढ़ कि सड़के बड़ी वाहनों के आवागमन का जखीरा बन चुका जिसकी कीमत आम राहगीरों जान जोखिम में डाल कर चुकानी पड़ रही छोटे वाहन चालकों को मुसीबत कि आन पड़ने को आ गई नौबत सी आ गई।
ग्राम कुंजेमुरा के हुकराडीपा चौक पर आज कड़कती धूप में तकरीबन 11 बजे युवक बाल बाल बचा । घटना उस वक्त कि है जब वाहन क्रमांक सीजी 13 AR 2830 हाईवा चालक शिवनंदन पैंकरा निवासी कांसाबेल जो हमीरपुर से डामर लोड कर खाली कर वापस आ रहा था स्पीड लिमिट इतना था कि मोटर साइकिल वाहन CT 100 क्रमांक CG 13 UH 9673 पर सवार युवक कृष्णा बैरागी को चपेट मे ले लिया। जिससे बाइक को करीब 2 मीटर तक घसीटा पर वो कहते हैं –
जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। कुछ ठीक इसी प्रकार से हुआ बाइक सवार युवक कृष्णा बैरागी को हल्की सी चोटे आई पर अकस्मात कहीं न कहीं बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई। हाईवा वाहन के टक्कर से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कृष्णा बैरागी ग्राम मोहलाई का रहने वाला है । जो अपने काम से बाहर निकला हुआ था। तभी हुकराडीपा चौक के पास स्पीड से आती हाइवा का शिकार हो गया जिसमें बाईक सवार बाल बाल बचा।

IMG 20230602 WA0025

घायल कृष्णा बैरागी ने कहा

सड़को पर तेज़ी से दौड़ते वाहन बेखौप दौड़ा रहे वाहन, यातायात के नियमों का उलंघन,बिना नंबर प्लेट के चला रहे गाड़ी , आज ये हादसा कहीं मेरे जान ही ले सकती थी ऐसा हादसा होना अब बदस्तूर हो गया है आज मेरे साथ घटना हुआ कल किसी और के साथ भी हो सकता है पर इन पर कार्यवाही शून्य नजर आती है ।

हाईवा चालक शिवनंदन पैंकरा से पूछे जाने पर कहा गया कि वाहन सुनील कुमार अग्रवाल कंट्रक्शन का है जो रोड मरम्मत, निर्माण कार्य पे चलित है। जोकि हमीरपुर से डामर खाली कर वापस प्लांट आने के दौरान हुकराडीपा चौक के पास घटना होना बताया

ओंकारेश्वर दास कि रिपोर्टिंग

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment